Watch Video : बाप के नाम पर कलंक है यह शख्स, मोबाइल के आगे ना देख सका मासूम का दर्द

Published : Jul 01, 2023, 09:54 AM ISTUpdated : Jul 01, 2023, 12:14 PM IST
Shocking Video

सार

एक शख्स ने अपने बेटी को लेकर लापरवाही की जो हदें पार की हैं, उसपर हर किसी का गुस्से वाला रिएक्शन देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई अपनी-अपनी सलाह बच्ची की मां को दे रहा है।

वायरल डेस्क : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका गुस्सा भी बाहर आ जाएगा। अपनी मासूम की बेटी के प्रति बाप की लापरवाही देख लोग उसे दुनिया का सबसे वाहियात बाप बता रहे हैं। इस शॉकिंग वीडियो (Shocking Video) में एक शख्स की आंखों के सामने उसकी छोटी सी बच्ची बेड से नीचे गिर जाती है, लेकिन इस आदमी को कोई फर्क ही नहीं पड़ता है। बच्ची को उठाने की बजाय वह आराम से फोन चलाता रहता है। बेटी रोती रहती है लेकिन वह उठता नहीं है। यह वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद लोगों का गुस्से वाला रिएक्शन देखने को मिल रहा है।

बेड से गिर गई मासूम, फोन चलाता रहा बाप

यह वीडियो घर के बेबी मॉनिटर में कैद हुआ है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि बच्ची अपने पिता के साथ बेड पर है। वह अपनी डॉल के साथ खेल रही है और उसका बाप फोन में लगा हुआ है। तभी वह बेड से नीचें झांकती है और बैलेंस बिगड़ने से थोड़ी ऊंचाई से नीचे गिर जाती है। वह रोती रहती है लेकिन बाप बड़े ही आराम से फोन चलाता रहता है। उसे जरा सा भी फर्क नहीं पड़ता है। अपनी बेटी की आवाज सुनकर मां वहां पहुंच जाती है, उसे गोद में उठाती है और पति के इस हरकत पर काफी नाराज होती है।

 

 

आंखों के सामने गिर गई बेटी, बाप को नहीं पड़ा फर्क

इस वीडियो को देख हर कोई आगबबूला है। बेटी के गिरने के बाद जब उसकी पत्नी उससे नाराज होती है, तब भी ऐसा लगता है कि उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग उस महिला को पति से तलाक लेने की सलाह दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा पति और ऐसा बाप होने से अच्छा है कि पार्टनर से अलग होकर वो अकेली ही अपनी बेटी की परवरिश करे। इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और बड़ी संख्या में लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Watch Video : यह कार का ऊपरी हिस्सा नहीं पूरी की पूरी कार है, कभी नहीं देखा होगा इतना अनोखा डिजाइन

 

दिल्ली का दिलवाला ड्राइवर...जिसकी कैब में पैसेंजर के जरूरत की चीजें तमाम, जूस, बिस्किट, wifi ही नहीं दवाइयों का भी इंतजाम

 

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन