
ट्रेंडिंग डेस्क : भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश और बाढ़ के हालात हैं। इस मौसम में जीव-जंतु का खतरा भी बढ़ जाता है। कीड़े-मकौड़े भी बाहर आ जाते हैं। सांप और बिच्छु का भी डर बना रहता है। सांप के काटने और उससे मौत की खबरे आए दिन सुनने को मिलती है। सांप तो ऐसी-ऐसी जगह जाकर छिप जाते हैं, जिसे आसानी से देख पाना मुमकिन नहीं होता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो आपको डरा देगा। अगर आप बारिश के मौसम में अपनी बाइक या स्कूटी घर के बाहर खड़ी कर देते हैं तो उसे स्टार्ट करने से पहले एक बार जरूर देख लें। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जहरीला सांप स्कूटी (Snake in Scooty Viral Video) के अंदर छिपकर बैठा हुआ है।
स्कूटी में सांप, हर कोई गया कांप
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें दिख रहा है कि एक लाल रंग की स्कूटी घर के बाहर खड़ी है। स्कूटी को पहली बार देखने पर तो पता ही नहीं चल रहा कि आखिर सांप कहां है। जब गौर से देखेंगे तो ब्रेक के पा छोटे से गैप में उसकी दोनों आंखें दिखाई देंगी। सांप इसी जगह जाकर छिपकर बैठ गया था। उसे बाहर निकालने के लिए स्कूटी को बाहर सो खोलना पड़ा। जब स्कूटी के पार्ट्स खुले तो सांप फन मारकर फुफकारने लगा।
स्कूटी में सांप का वीडियो
बारिश में हो सकता है खतरा
इस सांप को चिमटे की मदद से हटा तो दिया गया है लेकिन यह वीडियो एक तरह से हर किसी के लिए वॉर्निंग है क्योंकि अगर सांप को सही समय पर न देखा गया होता तो वह चलाने वाले के स्टार्ट करते ही उसके हाथ पर डंस सकता था। वायरल हो रहे वीडियो में स्कूटी का नंबर देख पता लग रहा है कि वीडियो राजस्थान का हो सकता है।
स्कूटी में सांप का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। जिसे देख लोग सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि मानसून में अगर आप भी जूता पहनते हैं या बाइक चलाते हैं तो एक बार इसे जरूर चेक कर लें, क्योंकि मानसून में इस तरह से कोई हादसा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
जीभ पर उग आए बाल, हरी हो गई शख्स की जुबान...हे भगवान ! ये कैसा रोग है?
खटिया में मोटर लगा कर बना दी गाड़ी, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाकई ! जीनियस है बंदा