Watch Video : अचानक से जलने लगी Royal Enfield की बाइक, लद्दाख ट्रिप पर निकला था बाइकर्स

Published : Dec 19, 2022, 12:17 PM ISTUpdated : Dec 19, 2022, 12:54 PM IST
Watch Video : अचानक से जलने लगी Royal Enfield की बाइक, लद्दाख ट्रिप पर निकला था बाइकर्स

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो कि लद्दाख का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक रॉयल एनफील्ड की एक बाइक में आग लग गई है। कुछ लोग उसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। यह वीडियो नुब्रा और पैंगोंग के बीच का बताया जा रहा है।

ट्रेंडिंग डेस्क : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की एक बाइक में आग लग गई है। बाइक Royal Enfield Bullet 350 है। बताया जा रहा है कि बाइक खड़ी थी। जब इसे स्टार्ट किया गया तो यह धू-धूकर जलने लगी। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो लद्दाख (Ladakh) का बताया जा रहा है। जिसे @Trippyyogi669 नाम के एक यूजर की आईडी से शेयर किया गया है।

धू-धूकर लग जल उठी रॉयल एनफील्ड बाइक
आग लगने का यह वीडियो नुब्रा और पैंगोंग के बीच का बताया जा रहा है। मीडिया  रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइकर्स लद्दाख ट्रिप पर निकला था. आग लगने से पहले बाइक सड़क किनारे खड़ी है। इसके बाद जैसे ही बाइकर्स इसे सेल्फ स्टार्ट कर लेकर चलता है, वह गिर जाती है और उसमें आग लग जाती है। बाइक से आग की लपटें निकलने लगती हैं. लपटें धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। इसके बाद कुछ लोग वहां पहुंचते हैं और मिट्टी डालकर आग को बुझाते हैं। देखें वीडियो..

खड़ी बाइक कैसे स्टार्ट हो गई
अब सवाल यह उठ रहा है कि खड़ी बाइक अचानक से स्टार्ट कैसे हो गई? कहा जा रहा है कि ऐसा शायद खराब वायरिंग सिस्टम और खराब इलेक्ट्रिक स्टार्टर की वजह से हुई होगी। क्योंकि स्पार्क होने के बाद ऐसा हो सकता है। वीडियो में Royal Enfield Bullet 350 बाइक दिख रही है। इस बाइक का सिर्फ किक स्टार्ट वर्जन ही कंपनी लाती है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि इसे चलाने वाले ने बाहर से इसमें सेल्फ स्टार् लगवा लिया होय़ 

इसे भी पढ़ें
लाखों की लग्जरी मर्सिडीज कार में जब खत्म हुआ पेट्रोल, सूट बूट पहने मालिक की ऑटो वाले ने कुछ ऐसे बचाई इज्जत

Maharaja Express: भारत की इस ट्रेन में सफर करने के लिए चुकाने होंगे 20 लाख रु, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली