सार
महाराजा एक्सप्रेस की पूरी एक बोगी को प्रेसीडेंशियल सूट में कन्वर्ट किया गया है। इसके अंदर एक लग्जीरियस लिविंग रूम, बेडरूम व शानदार बाथरूम बने हैं, जिसे आप देखते रह जाएंगे।
ट्रेंडिंग डेस्क. दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन भारत की महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express) के प्रेसीडेंशियल सूट का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। कुशाग्र नाम के एक व्लॉगर ने इस ट्रेन के नवरत्न सूट (Navratna Suit) का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देखकर यूजर्स हैरान हैं। ये सूट किसी 5 स्टार होटल से ज्यादा लग्जीरियस है। सबसे हैरान करने वाली बात है इस कोच में सफर करने का किराया। व्लॉगर के मुताबिक महाराजा एक्सप्रेस के नवरत्न कोच में सफर करने का किराया 19 लाख रु और जीएसटी है। यानी इसका टूर पैकेज लगभग 20 लाख रु का है।
पूरी एक बोगी में बना है एक सूट
व्लॉगर ने बताया कि महाराजा एक्सप्रेस की पूरी एक बोगी को प्रेसीडेंशियल सूट में कन्वर्ट किया गया है। इसके अंदर एक लग्जीरियस ड्रॉइंग रूम, बेडरूम व शानदार बाथरूम बने हैं। वीडियो में देखा ज सकता है कि नवरत्न सूट के अंदर जाते ही सबसे पहले ड्रॉइंग रूम पड़ता है, जिसमें शानदार सोफा सेट लगे हुए हैं। साथ में एक वर्किंग और ऑफिस टेबल भी मौजूद है। होटल्स की तरह हर रूम में लाइव टीवी, फ्रिज, मिनी बार, वाईफाई की सुविधा के साथ दुनियाभर के ऐशो-आराम की हर चीज मौजूद है। ड्रॉइंग रूम की दाईं ओर एक मास्टर बेडरूम है तो वहीं बाईं ओर दूसरा बेडरूम है। इस सूट में कुल 4-5 लोग ऐशो-आराम के साथ सफर कर सकते हैं।
कोच देखकर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
महाराजा एक्सप्रेस के नवरत्न कोच का वीडियो @kushagratayal द्वारा शेयर किया गया, जिसे देखकर यूजर्स दंग रह गए। जब यूजर्स को पता चला कि इसमें सफर करने का किराया 20 लाख रु है तो कई लोगों ने इसपर मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'मैं उस शख्स से जरूर मिलना चाहूंगा जिसने इस कोच में सफर किया होगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर कोई 20 लाख रु का टिकट खरीद सकता है तो उसे बच्चों की स्कॉलरशिप के लिए भी पैसे देने चाहिए।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इतनी कीमत में तो कोई प्रॉपर्टी खरीदना पसंद करूंगा।'
4 लाख से शुरू है इस ट्रेन का किराया
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक इस ट्रेन का शुरुआती किराया लगभग 4 लाख रु है। इसमें चार तरह के सूट हैं, जिसमें से नवरत्न सूट इस ट्रेन का सबसे महंगा सूट है। ये भारत ही नहीं दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन टिकट है। बता दें कि महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से शुरु होकर आगरा, रणथंबोर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, होकर मुंबई जाती है और इस दौरान सभी प्रमुख ट्रेवल डेस्टिनेशन को कवर करती है। इस ट्रेन का सफर 7 दिनों में पूरा होता है, वहीं दूसरे पैकेज में 4 दिनों के लिए भी सूट बुक किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफीशियल वेबसाइट https://www.the-maharajas.com/ पर भी जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : यार मेरा तितलियां वर्गा' पर डांस कर अंकल ने लूटी महफिल, लटके-झटके देखते रह गए लोग
ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...