कम हाइट की वजह से भाव नहीं देती थी लड़कियां, 66 लाख खर्च...अब 6 फीट का गबरू जवान हुआ लड़का

पिछले साल के आखिरी में इस लड़के ने अपनी हाइट बढ़वाने के लिए एक सर्जरी करवाई। इस सर्जरी में उनकी हड्डी को आधे में कट कर उसमें रॉड डाला गया। उसमें बाहरी फिक्सेटर भी लगाए गए। ताकि रॉड अपनी जगह सेट रहे।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 24, 2023 12:51 PM IST / Updated: Jun 24 2023, 06:50 PM IST

वायरल डेस्क : कम हाइट कई बार परेशानी का कारण बन जाती है। इसकी वजह से कदम-कदम पर समस्याएं आती रहती हैं। कई नौकरियां तो सिर्फ अच्छी हाइट वालों को ही मिलती है। कई बार तो रिश्तों में भी हाइट की वजह से कड़वाहट घुल जाती है। बहुत सी लड़कियां ऐसी हैं, जिन्हें कम हाइट वाले लड़के पसंद नहीं होते हैं। यही हाल हुआ है अमेरिका (America) के रहने वाले एक युवक के साथ। हाइट कम होने की वजह से उसे कोई लड़की भाव नहीं देती थी। उससे शादी तक करने को कोई तैयार नहीं थी। इससे परेशान होकर उसने अपनी हाइट बढ़वाने की सोची और कई लाख रुपए खर्च कर दिए।

उम्र 27 साल, हाइट 5.5 इंच

Latest Videos

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएसए के एटलांटा (Atlanta, USA) में रहने वाले डिनजेल सिगर्स (Dynzell Sigers) की उम्र 27 साल है। उनका कद सिर्फ 5 फीट 5 इंच ही था। शादी के लिए उन्हें हर लड़की रिजेक्ट कर देती थी। उन्हें काफी शर्मिंदगी होती थी। कई बार मन में हीन भावना भी आ जाती थी। तब उन्होंने हाइट बढ़वाने का फैसला लिया।

66 लाख रुपए में हुई सर्जरी

सिगर्स नेवी वेट्रन हैं और इंटरनेट पर रिसर्च करते समय उन्हें पता चला कि लंबाई बढ़वाने के लिए लिंब लेंथनिंग सर्जरी करवाई जाती है। इससे कद को लंबा कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपना अपॉइंटमेंट करवाया। पहले तो उन्हें डर लग रहा था लेकिन फिर उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया। पिछले साल के आखिरी में उन्होंने अपनी हाइट बढ़वाने के लिए एक सर्जरी करवाई। इस सर्जरी में उनकी हड्डी को आधे में कट कर उसमें रॉड डाला गया। उसमें बाहरी फिक्सेटर भी लगाए गए। ताकि रॉड अपनी जगह सेट रहें। इस फिक्सेटर को घुमाने पर तीन महीने यानी 90 दिनों में हड्डी लंबी हो जाती है। इस सर्जरी के लिए उन्होंने 66 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए।

 

 

कितनी हाइट बढ़ गई

सर्जरी के 90 दिनों बाद बाहरी फिक्सेटर हटा दिया जाता है। आंतरिक रॉड को डॉक्टर उसी जगह छोड़ देते हैं। नई हड्डी बनने पर रॉड हटाया जाता है। ऐसा होने में करीब 1 साल लग जाते हैं। इस सर्जरी के बाद फिजियोथेरापी की हेल्प से सिगर्स ने चलना सीखा। उनकी हाइट 5 इंच बढ़कर अब 6 फीट हो गई है।

इसे भी पढ़ें

अरे गजब ! गाय-भैंस से चाहिए ज्यादा दूध तो उन्हें सुनाओ म्यूजिक...आ गया अनोखा रिसर्च

 

फन फैलाए 5 जहरीले नाग...बेखौफ उन्हें चूम रहा शख्स, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे !

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts