पूल में मस्ती करने गया था 8 साल का बच्चा, लेकिन वहां ऐसा कुछ हुआ कि मम्मी-पापा के सामने ही पानी में डूब गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूल के पास मौजूद दूसरे लोगों ने भी बच्चे को डूबते हुए नहीं देखा। वहीं दूसरी तरफ कैमरे में साफ तौर पर दिख रहा है कि बच्चा बचने के लिए हाथ-पैर मार रहा है। 

तुर्की के मनीसा में 8 साल के बच्चे की पूल में डूबने की वजह से मौत हो गई। हैरानी की बात तो ये है कि साथ में बच्चे के माता-पिता भी थे, लेकिन वे बचा न सके। घटना 7 जुलाई को हुई। 12 जुलाई को उसने दम तोड़ दिया।   

डूबते हुए कैमरे में दिखा बच्चा
युसुफ 7 जुलाई को अपने माता-पिता के साथ मनीसा में एक पूल में गया। उसने स्लाइड के जरिए पूल में एंट्री ली। वहां लगे कैमरों में दिख रहा है कि बच्चा दूसरे तैराकों के सामने पानी में डूब रहा है और बचने के लिए संघर्ष कर रहा है। इस बीच उसके माता-पिता पूल के किनारे सन लाउंजर में आराम करते हुए दिख रहे हैं। वे बच्चे को नहीं देख पा रहे थे। 

Latest Videos

पास में ही माता-पिता बैठे थे
पूल के पास मौजूद दूसरे लोगों ने भी बच्चे को डूबते हुए नहीं देखा। वहीं दूसरी तरफ कैमरे में साफ तौर पर दिख रहा है कि बच्चा बचने के लिए हाथ-पैर मार रहा है। धीरे-धीरे वो पानी में डूब गया। कुछ देर बाद बच्चे के माता-पिता ने देखा कि उनका बच्चा डूब रहा है। तब वे दौड़ते हुए अंदर गए और उसे बाहर निकाला। 

5 दिन बाद बच्चे की मौत हो गई
बच्चे को तुरन्त पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनके दिमाग में  ऑक्सीजन की कमी हो गई थी और 12 जुलाई को उसने दम तोड़ दिया। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है या नहीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!