इस वीडियो को वर्ल्ड एनिमल न्यूज नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 5.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
वायरल डेस्क. तुर्की-सीरिया भूकंप के बाद से हर दिन चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल, तुर्की में भूकंप से तबाह हो चुकी बिल्डिंग के मलबे से एक डॉग का सिर बाहर निकला देखकर रेस्क्यू टीम भी हैरान रह गई। डॉग का सिर छोड़कर पूरा शरीर हजारों टन मलबे में दबा था, इसके बावजूद वो जिंदा था।
हैरान रह गई रेस्क्यू टीम
राहत एवं बचाव कार्य के दौरान जैसे ही रेस्क्यू टीम की डॉग पर नजर पड़ी, वे हैरान रह गए और तुरंत उसे निकालने की कवायद शुरू कर दी गई। रेस्क्यू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बचाव दल सबसे पहले डॉग को पानी पिलाता है, इस दौरान उसका चेहरा भावुक कर देने होता है।
इस वीडियो को वर्ल्ड एनिमल न्यूज नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 5.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भूकंप पीड़ितों के लिए दुआएं कर रहे हैं, वहीं डॉग के इस भयानक आपदा में बचने को भगवान का चमत्कार बता रहे हैं।