साइकिल पर बुजुर्ग के साथ गंदी हरकत,Video देख खौल उठेगा खून,फिर पुलिस ने जो किया.

झांसी में दो युवकों ने साइकिल सवार बुजुर्ग पर स्नो स्प्रे कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना ने युवा पीढ़ी की मानसिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वायरल न्यूज,two bikers in jhansi spray elderly man for viral reel । उत्तर प्रदेश के झांसी में दो युवकों ने साइकिल पर सामान लेकर जा रहे बुजुर्ग के साथ गंदी हरकत की। मोटर साइकिल सवार युवकों में से पीछे बैठे एक युवक ने इस गरीब बुजुर्ग के चेहरे पर स्नो स्प्रे कर दिया । अचानक हुई इस घटना से बुजुर्ग एकदम घबरा गया। गनीमत रही कि वो साइकिल से गिरा नहीं, बल्कि उसने जल्द ही खुद को संभाल लिया।

युवकों की हरकत देख शर्म से झुक जाएगा सिर

Latest Videos

यूथ जनरेशन का एक धड़ा कितनी गंदी और विकृत मानसिकता का शिकार है, ये आपको वायरल वीडियो देखकर समझ आ जाएगा। इसमें एक बुजुर्ग जिसकी साइकिल पर ढेर सारा सामान लदा हुआ है, वो अपनी राह चला जा रहा है। अचानक बाइक सवार दो युवक इस बुजुर्ग के पास आते हैं,इसमें से पीछे बैठा युवक बुजुर्ग पर फॉग स्प्रे करने लगता है। ओल्ड मैन के पूरे चेहरे पर झाग ही झाग दिखाई देने लगता है। वहीं ये यूट्यूबर बड़ी ही बेशर्मी से हंसता हुआ आगे बढ़ जाता है। वहीं इन दोनों को कोई तीसरा साथी इसका वीडियो भी रिकॉर्ड करता दिख रहा है। दरअसल ये सब रील को वायरल होने के लिए किया गया था। वहीं जल्द ही झांसी पुलिस तक ये वीडियो पहुंच गया। इसके बाद फिर एक और रील वायरल हुई जिसे सभी को देखना जरुरी है।

 

 

पुलिस ने युवक को सिखाया सबक

नवाबाद थाना इलाके की इलाइट-चित्रा रोड पर फ्लाईओवर के पास रील के लिए ये हरकत की गई थी। नवाबाद और सीपरी बाजार थाना पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ज्ञानेंद्र कुमार के मुताबिक झांसी के नवाबाबाद थाना अंतर्गत एक रील वायरल हुई थी। आरोपी की पहचान सीपरी बाजार थाना अंतर्गत विनय यादव के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार करके कार्रवाई की जा रही है।  झांसी पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार करके उसे सही तरीके से सीख दी । अब घटना का काउंटर वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा । 

 

 

ये भी पढ़ें- 

नंदी का रौद्र रूप : शिवभक्त पर अचानक बिगड़ा, पटका फिर किया दुलार,Watch Video

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video