साइकिल पर बुजुर्ग के साथ गंदी हरकत,Video देख खौल उठेगा खून,फिर पुलिस ने जो किया.

Published : Sep 23, 2024, 12:45 PM ISTUpdated : Sep 23, 2024, 12:57 PM IST
two bikers in jhansi

सार

झांसी में दो युवकों ने साइकिल सवार बुजुर्ग पर स्नो स्प्रे कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना ने युवा पीढ़ी की मानसिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वायरल न्यूज,two bikers in jhansi spray elderly man for viral reel । उत्तर प्रदेश के झांसी में दो युवकों ने साइकिल पर सामान लेकर जा रहे बुजुर्ग के साथ गंदी हरकत की। मोटर साइकिल सवार युवकों में से पीछे बैठे एक युवक ने इस गरीब बुजुर्ग के चेहरे पर स्नो स्प्रे कर दिया । अचानक हुई इस घटना से बुजुर्ग एकदम घबरा गया। गनीमत रही कि वो साइकिल से गिरा नहीं, बल्कि उसने जल्द ही खुद को संभाल लिया।

युवकों की हरकत देख शर्म से झुक जाएगा सिर

यूथ जनरेशन का एक धड़ा कितनी गंदी और विकृत मानसिकता का शिकार है, ये आपको वायरल वीडियो देखकर समझ आ जाएगा। इसमें एक बुजुर्ग जिसकी साइकिल पर ढेर सारा सामान लदा हुआ है, वो अपनी राह चला जा रहा है। अचानक बाइक सवार दो युवक इस बुजुर्ग के पास आते हैं,इसमें से पीछे बैठा युवक बुजुर्ग पर फॉग स्प्रे करने लगता है। ओल्ड मैन के पूरे चेहरे पर झाग ही झाग दिखाई देने लगता है। वहीं ये यूट्यूबर बड़ी ही बेशर्मी से हंसता हुआ आगे बढ़ जाता है। वहीं इन दोनों को कोई तीसरा साथी इसका वीडियो भी रिकॉर्ड करता दिख रहा है। दरअसल ये सब रील को वायरल होने के लिए किया गया था। वहीं जल्द ही झांसी पुलिस तक ये वीडियो पहुंच गया। इसके बाद फिर एक और रील वायरल हुई जिसे सभी को देखना जरुरी है।

 

 

पुलिस ने युवक को सिखाया सबक

नवाबाद थाना इलाके की इलाइट-चित्रा रोड पर फ्लाईओवर के पास रील के लिए ये हरकत की गई थी। नवाबाद और सीपरी बाजार थाना पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ज्ञानेंद्र कुमार के मुताबिक झांसी के नवाबाबाद थाना अंतर्गत एक रील वायरल हुई थी। आरोपी की पहचान सीपरी बाजार थाना अंतर्गत विनय यादव के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार करके कार्रवाई की जा रही है।  झांसी पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार करके उसे सही तरीके से सीख दी । अब घटना का काउंटर वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा । 

 

 

ये भी पढ़ें- 

नंदी का रौद्र रूप : शिवभक्त पर अचानक बिगड़ा, पटका फिर किया दुलार,Watch Video

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें