
मिलान (इटली)। इटली के दो पुरुषों ने ऐसा गजब कारनामा किया है, जिसे जानने और देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, इन दोनों शख्स ने चलती कार के टायर बदलने का हैरतअंगेज काम किया है। हैरान करने वाला यह काम इन्होंने एक शो लो देई में किया। इस दौरान मैनुअल जॉल्डन कार को दो पहियों पर ड्राइव करते रहे, जबकि जियानलुका फोल्को ने सिर्फ 77 सेकेंड में बोनट पर बैठकर दायां टायर बदल दिया।
यही नहीं, इस कारनामे के साथ-साथ यह समय जो रिकॉर्ड हुआ, उन दोनों की वजह से जॉल्डन और फोल्को का नाम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। यह चलती कार में अब तक सबसे तेज समय में टायर बदलने का रिकॉर्ड बना है। उनके इस रोंगटे खड़े देने वाले, मगर दिलचस्प वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मैनुअल जॉल्डन कार को रैंप पर चला रहे हैं। इस दौरान वह कार को दो पहियों पर फ्लिप करते हैं।
कार फ्लिप होते ही जियानलुका फोल्को जो कि आगे की दायीं सीट पर बैठे थे, उसी तरफ की खिड़की से बाहर निकलते हैं और बोनट की तरफ आते हैं। यहां खिड़की के सहारे बोनट पर लटके हुए ही वह तेजी से कार के पहिये को बदल देते हैं। इस दौरान मैनुअल दो पहियों पर कार को ड्राइव करते रहते हैं। फोल्को ने सिर्फ 1 मिनट 17 सेकेंड में यह अजीबो-गरीब कारनामा कर दिखाया। टायर बदले जाने के बाद फोल्को बोनट पर बायीं तरफ सरकते हुए आते हैं और चलती हुई कार से आसानी से उतर जाते हैं। इसके बाद मैनुअल जो अब तक दो पहियों पर कार चला रहे थे, फोल्को के उतरते ही कार को चार पहियों पर ले आते हैं और कुछ दूर चलाकर रोक देते हैं।
इसके बाद इन दोनों शख्स को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अवॉर्ड दिया गया। बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड एक मिनट 30 सेकेंड का था। इससे पहले, तमिलनाडु के सलेम जिले के कराटे ट्रेनर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक पेट्रोल पंप पर ट्रक के टायर में अपने नाक से हवा भर देते हैं।
बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं
अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News