सोशल मीडिया पर दो बुजुर्गों की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। ये दोनों बस में बैठे है और सीट के लिए झगड़ रहे हैं। वीडियो को करीब पौने सात लाख लोग देख चुके हैं। वहीं, 17 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है।
नई दिल्ली। बस में सीट पर बैठने को लेकर दो बुजुर्ग आपस में लड़ पड़े। दोनों की लड़ाई सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वैसे, दोनों के बीच की लड़ाई में सिर्फ उनका चेहरा हिल रहा है और वह भी इतने मजेदार तरीके से देखकर हंसी जाएगी। बाकी सारे अंग बिल्कुल शांत और अपनी जगह है। यूजर्स भी इस वीडियो का खूब मजा ले रहे हैं।
दरअसल, वायरल वीडियो ट्विटर पर सागर नाम के अकाउंट से पोस्ट हुआ है। इस वीडियो को पौने सात लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं, 17 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को पसंद कियाा है। 21 सौ से अधिक बार यह रिट्वीट किया गया है, जबकि ढाई सौ यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, गुलाब जामुन का 9वां पीस खाने के बाद मैं अपने पेट से बोलते हुए।
बहरहाल, वीडियो को जब म्यूट मोड में देखेंगे तो बुजुर्गों के सिर्फ चेहरे हिलते हुए दिखेंगे, तब आप समझ नहीं पाएंगे कि ये आपस में क्या बात कर रहे होंगे। जैसे ही म्यूट मोड ऑफ होगा और इनकी आवाज आनी शुरू होगी, तब आप पूरा माजरा समझ जाएंगे। ये दोनों बस में सीट पर बैठने को लेकर आपस में लड़ रहे हैं। दोनों एक दूसरे की बात पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। इसमें एक बुजुर्ग कह रहा है सीट पर बहुत जगह है, जबकि दूसरा बुजुर्ग कह रहा है नहीं जगह है।
यूजर्स ने इस पर अपने-अपने उदाहरण प्रस्तुत किए
उनकी इस लड़ाई का किसी सवारी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मैं और मेरे भाई-बहन कूलर के सामने आने को लेकर। एक यूजर ने लिखा, मैं अपने कंप्यूटर स्टोरेज से। वहीं, एक यूजर ने तो वीडियो पोस्ट करने वाले को ही लपेट लिया। उसने लिखा, भईया 9 पीस बहुत ज्यादा हो गया। मीठा खाने से परेशानी बढ़ जाती है।
ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज
रात में गया और बॉस का घर जलाकर खाक कर दिया, बोला- मुझे यह काम करने के लिए..
डॉक्टर ने बताई 2 घोड़ों के घायल होने की यकीन ना करने वाली वजह, CCTV देख मालिक शॉक्ड