
नई दिल्ली। बाहुबली फिल्म तो हममे से ज्यादा लोगों ने देखी होगी। प्रभास की एक्टिंग के सभी कायल हो गए थे। खासकर शिवंलिंग को उठा लेने वाला वह सीन तो जबरदस्त था। इसी सीन ने उन्हें बाहुबली के नाम से फेमस किया। हालांकि, सभी जानते हैं कि वह एक फिल्म थी और हर चीज फेक और क्रिएटेड थी।
वैसे, असल दुनिया में कोई तो बाहुबली होगा। कोई तो होगा, जो वजनी चीजों को आसानी से उठा लेता होगा। बिल्कुल होंगे। हाल ही में एक शख्स ने दायें हाथ की सिर्फ एक अंगुली से करीब 130 किलो का वजन उठा लिया और रिकॉर्ड कायम कर लिया। उनका यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ है।
एक अंगुली से 8 सेकेंड तक उठाया वजन
ब्रिटेन के रहने वाले इस 48 वर्षीय बाहुबली शख्स का नाम है स्टीव किलर। उन्होंने करीब 8 सेकेंड तक अपने दायें हाथ की बीच वाली अंगुली से 129.5 किलोग्राम का वजन उठाया। एक अंगुली से वजन उठाने का यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
18 साल की उम्र से कर रहे कराटे प्रैक्टिस
स्टीव किलर मार्शल आर्ट एक्पर्ट हैं और 18 साल की उम्र से कराटे की प्रैक्टिस करते आ रहे हैं। एक बार प्रैक्टि करते समय उन्हें लगा कि हड्डियां काफी मजबूत हैं। वे भारी से भारी वजन उठा सकते हैं। ऐसे में वे उन्होंने कुछ वजन उठाकर देखा तो चौंक गए। ये क्षमता से अधिक था। इसके बाद और प्रैक्टिस करते गए और क्षमता बढ़ाते गए और इस तरह बीते 10 जून को 129.5 किलोग्राम वजन उठाकर सबको हैरान कर दिया।
YouTube पर पोस्ट हुआ था ये पहला वीडियो, जानिए 18 सेकेंड के इस वीडियो को मिले थे कितने व्यूज
15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेचकर एक मां ने खरीदा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक
सांड को पसंद नहीं आया सड़क पर खुलेआम लड़की का डांस करना, वायरल वीडियो में देखिए क्या किया उसके साथ
25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News