सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ₹2500 का मोबाइल दिखा रहा है। खास बात ये है कि इस मोबाइल में बड़ी LED लाइट, मिनी फैन और स्पीकर जैसी कई सुविधाएं हैं। ( खबर में प्रतीकात्मक पिक्स का इस्तेमाल किया गया है)
वायरल न्यूज, unique budget mobile features led lights । आम से लेकर खास तक, अमीर से लेकर गरीब तक, अब हर हाथ को फोन की जरुरत है। आजकल लोगों ने घड़ी, पैन और नोटबुक रखना बंद कर दिया है। दरअसल जेब में रखे छोटे से मोबाइल में ये सारी व्यवस्थाएं हैं। कैमरा,वीडियो कैमरा, सीडी प्लेयर, बड़े-ब़ड़े बॉक्स वाले म्यूजिक सिस्टम और टार्च भी घरों से गायब हो गए हैं, ये सब मोबाइल में ही आ जाता है। लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं कि मोबाइल में आपको दो बड़ी एलईडी लाइट मिल जाएं, जो एक पूरे कमरे को रोशन कर दें। क्या आप यकीन करेंगे कि मोबाइल में एक मिनी फैन मिल जाए जो कहीं भी रास्ते में आपको ठंडी हवा देदे। ये सब कुछ मिल सकता है, वो भी महज ढाई हजार रुपए में। जी हां केवल हो हजार पांच सौ रुपयों में।
funfact_of इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में किसी कस्बे जैसी जगह पर एक साधारण आदमी मोबाइल लिए हुए है। उसे घेरे कई लोग खड़े हुए हैं। वो आपस में मोबाइल के फीचर के बारे में बात कर रहे हैं। वहीं अचानक एक शख्स मोबाइल लेकर जाने लगता है, जिसे लोग रोकते हैं,इसके बाद मोबाइल का असली मालिक इसकी क्वालिटी के बारे में बताता है। दरअसल इस मोबाइल के ऊपर दो बड़े-बड़े एलईडी लगे हुए हैं, जो पूरा कमरा रोशन कर सकते हैं। वहीं अब ये शख्स मोबाइल के साइड से एक पट्टी निकालकर दो पंखी वाला फैन निकालता है और उसे मोबाइल के एक पिन में लगा देता है। इसके बाद बटन दबाते ही ये पंखा चालू हो जाता है। वहीं इस मोबाइल के पीछ एक बड़ा स्पीकर भी दिया गया है, जिसमें फुल साउंड में गाने सुने जा सकते हैं। मोबाइल का मालिक बताता है कि उसने ये मोबाइल महज ढाई हजार रुपए में खरीदा है। इसमें इंटरनेट भी चलता है। उसकी बातें सुनकर लोगों को तो भरोसा ही नहीं होता है। कई लोग अपने हाथ में ये मोबाइल लेकर उसे ऑपरेट करके देखते हैं।
apple ( आई फोन) मेकर को सता रहा डर?
funfact_of इंस्टाग्राम पर शेयर ये वीडियो तेजी से व्यूज बटोर रहा है। वहीं लोगों ने मजेदार कॉमेन्ट भी किए हैं, एक शख्स ने कहा-जामें में लाइटर की सुविधा होती तो बीड़ी और जुड़ जाती । वहीं दूसरे ने कहा- भाई चायनीज लोग भी क्या- क्या दिमाग लगाकर उपयोगी चीजें बनाते हैं। वहीं तीसरे शख्स ने कहा- पूरे एप्पल हैडक्वार्टर में जर का माहौल है।