ब्लाउज,साड़ी,पेटीकोट सब अटैच, बस एक जिप लगाते ही दिखेंगी संस्कारी बहू

मार्केट में अब ज़िप वाली साड़ी आ गई है, जिसे सिर्फ़ 30 सेकंड में पहना जा सकता है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला इसे आसानी से पहनकर दिखा रही है।

वायरल न्यूज, zip saree trending video ready made saree । शादीशुदा महिलाओं में सबसे ज्यादा टेंशन साड़ी पहनने को लेकर होती है। कहीं भी रिलेशन में जाना होता है तो साड़ी ही प्रिफर की जाती हैं, लेकिन कई महिलाएं इसे लपेटना ही नहीं जानती, संभालने और सलीके से पहनने की टेंशन बनी रहती है। साड़ी खुल जाए तो शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। लेकिन अब ऐसी तमाम चिंताओं से महिलाओं को निजात मिलने जा रही है। जी हैं मार्केट में जिप वाली साड़ी आ चुकी है। जो किसी सलवार सूट की ही तरह बहुत आसानी से पहनी जा सकती है। इसमें जमी जमाई प्लेट होती हैं, सब कुछ इतना वेल सेटेल्ड होता है कि कुछ भी एडजस्ट नहीं करा पड़ता है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक महिला इस साड़ी को महज कुछ सेकंड में ही पहन लेती है।

कुछ सेकंड में पहन सकते हैं जिप वाली साड़ी

@HasnaZaruriHai एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला किसी शॉप में खड़ी है। वो एक ब्लू कलर जिसमें सिल्वर प्रिंट फ्लावर बने हुए हैं, वे इसे कैसे पहनना है बताती है। वो सबसे पहले इसे ओपन लहंगे की तरह पैरों में डालती है, इसके बाद जिस तरह लड़के पेंट का हुक लगाते हैं, वो अपनी कमर पर हुक से नीचे के हिस्से को फिक्स करती है। इसके बाद ब्लाउज की बांहें पहनती है जो इस साड़ी के साथ ही अचैच्ड है। इसके बाद वो ब्लाऊज का जिप लगाकर इसे कंपलीट कर लेती है। बाद में वो अपने साड़ी की प्लेट को भी खोलकर दिखाती है जो एकदम करीने से जमे हुए हैं। ये सब करने में उसे महज 30 सेकंड लगते हैं। वहीं वो परफेक्ट साड़ी लुक में नजर आती है।

Latest Videos

 

 

 

@HasnaZaruriHai एक्स अकाउंट पर शेयर इस वीडियो को नेटीजनेस ने खूब पसंद किया है। इसे साढ़े पांच लाख व्यूज मिल चुके हैं। कॉमेन्ट भी भर-भरकर किए गए हैं, एक यूजर ने लिखा- ये साड़ी उन लड़कों के लिए बढ़िया है जो दिन रात मेकअप करके लड़की बन कर रील बनाती हैं। दूसरे ने लिखा- ये भारतीय संस्कृति खासकर साड़ी को खत्म करने की दिशा में उठाया गया कदम है। वहीं तीसरे ने कहा- ये सभी को आलसी बनाने के लिए किया गया काम है। आजकल लोगों को सबकुछ रेडीमेड ही चाहिए ...इससे हम आलसी बनते जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 

अर्धनारीश्वर बन युवक ने लचकाई कमरिया! लोग बोले- हे भोलेनाथ...अब तो धरती पर जाओ

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025