Olympics में यही शख्स ला सकता था Gold ! Swimmer का वीडियो वायरल

Published : Aug 16, 2024, 12:39 PM ISTUpdated : Aug 16, 2024, 01:10 PM IST
unique fish catching

सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स तालाब में गोता लगाता है और मुंह में मछली दबाए बाहर निकलता है। उसकी ये कला देखकर लोग उसे इंडियन एक्वावैन बता रहे हैं.  

वायरल न्यूज, unique fish catching method swimmer dives into pond  । मछली पकड़ने के कई तरीके हैं। जंगल बुक सीरियल में तो मोगली कई तरीकों से मछलियां पकड़ता है, लेकिन इस खबर में शेयर किए जा रहे वीडियो को देखकर आप भरोसा कर सकते हैं कि ये मछली पकड़ने के लिए ये तरकीब भी आजमाई जा सकती है। 

तालाब से बाहर निकलते ही स्विमर ने चौंकाया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स पोखरनुमा जलाशय में डाइव लगाता है। वो काफी देर तक बाहर नहीं आता है। आसपास के लोगों में कानाफूसी शुरु हो जाती है कि ये अभी तक बाहर क्यों नहीं आया। हालांकि जैसे वो पानी से बाहर सिर निकालता है, उसे देखकर लोग चौंक जाते हैं। दरअसल ये शख्स मुंह में मछली दबाए बाहर निकलता है। ये मछुआरा इतनी देर तक कैसे पानी में रहा, इसके पास दांतों से मछली पकड़ने की टेक्नीक कहां से आई, इस बारे में तो कोई खुलासा पोस्ट में नहीं किया गया है। लेकिन इसे भर-भरकर व्यूज जरुर मिल रहे हैं । वीडियो को 21 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।    

 


सोशल मीडिया यूजर्स ने की स्विमर की जमकर तारीफ

@sutta_gram के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब पसंद किया है। डेड़ करोड़ व्यूज और 21 लाख लाइक्स बटोर चुके इस क्लिप पर यूजर्स ने जोरदार कॉमेन्ट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा- ये है असली चैंपियन, इसे ले जाना चाहिए ओलंपिक में, अपना गोल्ड पक्का हो जाता। वहीं दूसरे ने इसे इंडियन एक्वामैन बताया है। तीसरे नेटीजन्स ने लिखा- असली लोगों को तो ओलंपिक में लेकर ही नहीं गए। 

ये भी पढ़ें - 
कोलकाता रेप मर्डर पर कंटेंट क्रिएटर के पोस्ट से भड़के यूजर, Watch Video
 

PREV

Recommended Stories

बर्थडे पर मां को खिलाया केक तो पत्नी का चढ़ा पारा, वायरल वीडियो में देखें फिर क्या हुआ
Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक