समुद्र से अचानक निकलने लगी खौफनाक डॉल, रात में सपनों में करती है परेशान, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

United States of america On the Beach in the Province of Texas getting scary dolls : टेक्सास प्रांत के समुद्री तटों पर बेहद रहस्यमयी घटनाएं हो रही हैं। यहां बीते कुछ समय से मिस्ट्री गुड़िया (Mysterious Doll) मिल रही हैं। वैज्ञानिक इस खोज में जुटे है कि सालों से मिल रहीं ये खौफनाक डॉल का राज क्या है।

Rupesh Sahu | Published : Apr 30, 2022 9:59 AM IST / Updated: May 11 2022, 07:06 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क, United States of america On the Beach in the Province of Texas getting scary dolls : : समुद्र अथाह है, ये बेहद धीर गंभीर है। सागर अपनी सीमाएं नहीं लांघता, जब कभी  ऐसा होता है तो फिर सुनामी आ जाती है। इस बार समुद्र किसी सुनामी की नहीं बल्कि छोटी-छोटी सी डॉल की वजह से चर्चा में है। ये हैं तो प्लास्टिक और रबर से बनी गुड़िया,लेकिन देखने में ये किसी मायावी संसार से आई हुई लगती हैं। इनका ये रूप बेहद डरावना है। 

बदलते हालातों में हम लगातार सुमद्र को कचराघर बनाते जा रहे हैं। इसका खामियाजा सबसे ज्यादा समुद्री जीवों को भुगतना पड़ रहा है। समुद्र में जमा इस कचरे की वजह से एक बड़ा क्षेत्र निर्जन होता जा रहा है। हालांकि ये एक गंभीर विषय है। लेकिन आज जो विषय हम आपको बताने जा रहे हैं, ये मन में एक अलग सी  सिहरन पैदा करता है।  एक बार देखने के बाद लोगों के सपनों में भी यही खौफनाक गुड़िया दिखाई देती है। हालांकि ये केवल मन का  भ्रम  है। 

टेक्सास के तट पर मिलती है मिस्ट्री गुड़िया
संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास प्रांत के समुद्री तटों पर बेहद रहस्यमयी घटनाएं हो रही हैं। यहां बीते कुछ समय से मिस्ट्री गुड़िया (Mysterious Doll) मिल रही हैं। इन्हें देखने के बाद कई लोगों की रातों की नींद ही उड़ गई है। वैज्ञानिक इस खोज में जुटे है कि सालों से मिल रहीं ये खौफनाक डॉल का राज क्या है।  टेक्सास के समुद्री बीच पर ये गुड़िया मिलती रहती हैं।

Latest Videos

एक तट पर 30 सेज्यादा गुड़िया मिलीं
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास (University of Texas ) में मरीन साइंस इंस्टीट्यूट से संबंध्द जेस टनल ( Jess Tunnel associated with Marine Science Institute) ने कहा कि उन्हें इस बीच पर अक्सर खौफनाक शक्ल की गुड़िया मिलती है। जेस टनल ने जब इस गुड़िया की पिक्स फेसबुक पर अपलोड की तो कई और लोगों ने इस तरहकी गुड़िया मिले की जिक्र उस पोस्ट में किया है। खुद टनल को इस तरह की ढाई दर्जन से ज्यादा गुड़िया मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सबसे खौफनाक वह गुड़िया होती हैं जो सिर पर गंजी होती है। 

गुड़िया खरीदने के लिए मुंहमांगी रकम देने तैयार 
टनल ने आगे बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा अचंभा इस बात का है कि लोग इन डरावनी डॉल को खरीदना चाहते हैं। कई लोगों ने पोस्ट में इन गुड़िया को खरीदने के लिए मुंहमांगी रकम देने की बात कही है। टनल की टीम अब इन गुड़ियों को नीलाम करके कुछ बेहत रकामों में इस रकम का इस्तेमाल करेगी। 

ये भी पढ़ें-
Labour day 2022: अपराध, लेकिन फिर इस तरह बच्चों से मजदूरी करवाते है लोग, देखें चाइल्ड लेबर की 10
गजब दिमाग ! युवती की कमाई का जरिया आपको कर देगा हैरान, करती है करोड़ों के वारे-न्यारे
56 वर्षीय विधायक ने दी दसवीं की परीक्षा, ड्राइवर ने कही ऐसी बात की कर लिया पढ़ने का फैसला, नियमों का
कबाड़ से बना दी फॉर्मूला रेसिंग कार, स्पीड देखकर चौंक गए Anand Mahindra, अब दूधवाले की चमकेगी

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो