सार
Anand Mahindra saw the amazing homemade formula racing car : वीडियो में एक व्यक्ति को एक भारतीय सड़क पर बैटमोबाइल जैसा दिखने वाला तिपहिया वाहन चलाते और उसपर में डेयरी प्रोडक्ट को ले जाते हुए दिखाया गया है। आनंद महिंद्रा ने कहा कि वह "सड़क योद्धा" ( road warrior ) से मिलना चाहते हैं।
ट्रेंडिंग एंड ऑटो डेस्क, Anand Mahindra saw the amazing homemade formula racing car : आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्विटर अकाउंट से शानदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने एक तिपहिया वाहन का वीडियो शेयर किया है। ये कुछ हद तक फॉर्मूला वन कार और थोड़ा बैटमोबाइल जैसा दिखता है। इसकी स्पीड आपको रोमांचित कर सकती है। ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर दौड़ती ये कार रेसिंग के शौकीनों को खास पसंद आ रही है।
आनंद महिंद्रा ने दिया मिलने का ऑफर
उद्योगपति आनंद महिंद्रा का सेंस ऑफ ह्यूमर लाजवाब है, वो ज्यादातर ऐसे वीडियो शेयर करते हैं जो किसी ना किसी को इंस्पायर करते हैं। महिंद्रा अक्सर हुनरबाज लोगों की मदद भी करते हैं। लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक व्यक्ति को एक भारतीय सड़क पर बैटमोबाइल जैसा दिखने वाला तिपहिया वाहन चलाते और उस पर डेयरी प्रोडक्ट को ले जाते हुए दिखाया गया है। आनंद महिंद्रा ने कहा कि वह "सड़क योद्धा" ( road warrior ) से मिलना चाहते हैं।
आनंद महिंद्रा ने किया रिट्वीट
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने कहा, "मुझे यकीन नहीं है कि उनका वाहन सड़क के नियमों को पूरा करता है, लेकिन मुझे उम्मीद है रेसिंग कार के लिए वे जुनून रखते हैं । उनका ये इनोवेशन याद रखने लायक है। ये बहुत अच्छा एक प्रयोग है जिसे मैंने लंबे समय बाद देखा है। मैं इस सड़क योद्धा से मिलना चाहता हूं।"
Roads of Mumbai ने ट्वीट कर बताई युवक की मंशा
इस वीडियो को सबसे पहले Roads of Mumbai ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था, इसमें कैप्शन दिया गया था, When you want to become a formula racing car driver, but the family( फैमिली) insists in helping the dairy business इसका मतलब है कि "जब आप F1 ड्राइवर बनना चाहते हैं, लेकिन परिवार डेयरी व्यवसाय में मदद करने पर जोर देता है।"
दूध का व्यवसाय करता आ रहा नजर
वीडियो में दिखाया गया है कि एक थ्री-व्हीलर एक फॉर्मूला वन कार जैसा दिखता है। चालक की सीट के पीछे दो बड़े दूध के डिब्बे और कुछ अन्य प्रोडक्ट ले जाने का इंतजाम किया गया है। ड्राइवर को गांव की सड़कों पर ये वाहन दौड़ाते हुए देका जा सकता है। वीडियो को अब तक 1.61 लाख व्यूज मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें-
कार के सिंगल डिजिट नंबर प्लेट के लिए दिए 70 करोड़ रुपए, बृजमोहन ने 15.44 लाख में खरीदी थी स्कूटर की नंबर प्लेट
RRR के डायरेक्टर राजामौली ने खरीदी वॉल्वो की लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले घर
Royal Enfield Meteor 350 के नए लुक पर फिदा हो जाएंगे आप, दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स का
71 हजार की स्कूटर के लिए शख्स ने खरीदा 15.44 लाख का VVIP नंबर, मुख्यमंत्री से है इसका कनेक्शन