इतनी मामूली सी बात पर थाने पहुंच गई पत्नी, पति से की ये डिमांड

आगरा में एक महिला ने पति पर साड़ी न दिलाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि वह लंबे समय से नई साड़ी की मांग कर रही है लेकिन पति उसकी बात नहीं सुन रहा है।

Rupesh Sahu | Published : Jul 31, 2024 4:14 AM IST / Updated: Jul 31 2024, 09:55 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क, husband did not get the saree wife filed police complaint । उत्तर प्रदेश के आगरा में, एक महिला ने पति के खिलाफ बेहद मामूली बात को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि हसबैंड ने उसे साड़ी नहीं दिलाई है। इस वजह से वो थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं। इस मुद्दे को लेकर उनके बीच आए दिन लड़ाइयां होती हैं । अब वो अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराना चाहती है। पुलिस ने महिला की शिकायत को परिवार परामर्श केंद्र में रिफर कर दिया।

महिला ने की पुलिस के दखल की मांग

Latest Videos

आगरा में परिवार परामर्श केंद्र में भी महिला ने एक बार फिर ये वही शिकायत दोहराई की उसका पति साड़ी दिलाने में आनाकानी करता है। उसकी  शादी 2022 में हुई है, इसके बाद वो घरेलू हिंसा का शिकार है। हालांकि उसकी  असली शिकायत साड़ी को लेकर ही है। महिला ने अधिकारियों से कहा कि वो काफी लंबे वक्त से नई साड़ी की डिमांड कर रही है। लेकिन पति के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। अब वो छोटी-छोटी जरुरतों के लिए रिक्वेस्ट करके थक गई है। वो चाहती है कि पुलिस इस मामले में दखल दे।

पत्नी छिप-छिपकर करती है फोन पर बातें

वहीं परिवार परामर्श केंद्र में पति ने भी पत्नी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि वाइफ अक्सर रात में किसी से फोन पर बात करती है। पूछने पर इसका कोई जवाब नहीं देती है।

परिवार परामर्श केंद्र में एक्सपर्ट ने इस जोड़े के बीच सुलह कराने की कोशिश की। हालांकि पत्नी की ये शर्त थी कि पहले उसे साड़ी दिलाई जाए, इसके बाद ही वो अपनी शिकायत वापल लेगी। वहीं पत्नी की जिद के आगे पति ने सरेंडर कर दिया । ये जोड़ा खुशी-खुशी साथ में घर लौट गया।

कुरकुरे नहीं लाने पर भिजवा दिया तलाक का नोटिस!

आगरा में ही एक अन्य मामले में महिला ने स्नेक्स के पैकेट ना लाने पर तलाक की मांग की थी। दरअसल एक दिन उसका उसका पति कुरकुरे का पैकेट लाना भूल गया था। इस पर पत्नी भड़ककर अपने मायके चली गई थी, कुछ दिनों बाद उसने पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत देकर डिवोर्स की मांग की थी।

ये भी पढ़ें -

ऑफिस मीटिंग में झूमकर नाचने लगी फीमेल एम्पलाई, ऐसा था Colleague का रिएक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts