रोज-रोज पति को जहरीली कॉफी पिला रही थी बीवी, पोल खुली तो उड़ गए होश

Published : May 13, 2024, 05:52 PM IST
US woman caught poisoning  coffee

सार

अमेरिका में एक महिला अपने पति की कॉफी हर रोज ब्लीज मिलाती थी। पति को महिला पर शक होने पर उसने एक हिडेन कैमरा लगाया, जिससे वह पकड़ी गई। अब महिला को 3 साल की सजा सुनाई गई है। 

इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका के एरिजोना में एक महिला को पति की हत्या प्रयास के मामले में सजा सुनाई गई। महिला के पति ने कॉफी में ब्लीच मिलाने का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसके आधार पर ग्रैंड जूरी ने इस मामले दोषी ठहराया। ऐसे में दोषी महिला को 3 साल प्रोबेशन में बिताने की सजा सुनाई थी। इस दौरान उनका मेंटल हेल्थ का ट्रीटमेंट भी होना था। आरोपी का नाम मेलोडी फेलिकानो जॉनसन है।

मेलोडी दो मामलों में दोषी

मेलोडी फेलिकानो जॉनसन को बीते सप्ताह ग्रैंड जूरी ने फर्स्ट-डिग्री के तहत हत्या की कोशिश और खाने या पीने के सामान में जहर मिलाने के दो मामले में दोषी करार दिया है। ऐसे में महिला को 3 साल की सजा सुनाई है। इसमें मेंटल हेल्थ का ट्रीटमेंट शामिल है। मेलोडी और रॉबी जॉनसन का एक बच्चा भी है। अब उन दोनों का तलाक भी होने वाला है।

जानें हत्या पीछे का कारण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 वर्षीय महिला मेलोडी फेलिकानो जॉनसन ने 11 जुलाई और 18 जुलाई 2023 को अपने पति की कॉफी ब्लीच मिलाने की बात स्वीकार किया। उसके पति रॉबी जॉनसन ने कहा कि उसकी पत्नी उसके मरने के बाद मिलने वाला इंश्योरेंस का पैसा हड़पना चाहती थी। ऐसे में उसने शख्स के हत्या कोशिश की थी।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

रॉबी जॉनसन अमेरिकी एयरफोर्स में काम करता था। परिवार सहित उसकी पोस्टिंग जर्मनी में हुई थी। मार्च 2023 में उसे अपनी कॉफी का स्वाद खराब लगा। तब उसे पहली बार शक हुआ। इसके बाद उसमे सच का पता लगाने के लिए एक हिडेन कैमरा लगाया, जिसने मेलोडी को कॉफी में ब्लीच मिलाते हुए कैप्चर कर लिया। फिर अमेरिका के एरिजोना पहुंचकर महिला पर कार्रवाई करवाई। इसके बाद महिला को जुलाई 2023 में गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें…

क्या पाकिस्तान के नोटों से गायब हो जाएगा मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीरें? जानें सरकार का नया प्लान

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका