उत्तराखंड में एक पिता के द्वारा रूढ़ियों को आइना दिखाने का काम किया गया है। पिता ने बेटी के पहले पीरियड्स पर केक कटवाया और सेलिब्रेट किया। इस दौरान तमाम लोगों को इनवाइट भी किया गया।
काशीपुर: मूलरूप से ग्राम चांदनी बनबसा के रहने वाले जितेंद्र ने अपनी बिटिया के पहले पीरियड्स को सेलीब्रेट किया। उनकी इस पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। समाज की रूढ़ियों को दरकिनार कर एक पिता ने बेटी के लिए जो कुछ भी किया उसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पिता ने बताया कि पहले से उन्होंने सोचा था कि जब बेटी को पहले पीरियड्स आएंगे तो वह उसे उत्सव की तरह से मनाएंगे।