Valentine Week पर IAS अधिकारी ने UPSC की तैयारी करने वालों के लिए शेयर की कविता, यूजर्स ने दिए दिलचस्प जवाब

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने वैलेंटाइन वीक पर यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए हिंदी के प्रसिद्ध कवि विश्वनाथ तिवारी की एक कविता शेयर की। अधिकारी ने शेयर करते हुए कैप्शन लिखा वैलेंटाइन डे पर यूपीएससी एस्पिरेंट्स की भावना। यूजर्स ने इस पर दिलचस्प जवाब दिए हैं। 

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में पदस्थ आईएएस अधिकारी अवनीश शरण सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर वह दिलचस्प तरीके से मजेदार मौजूदा ट्रेंड पर अपनी बात शेयर करते रहते हैं। उनके फैंस इस पर मजेदार कमेंट्स भी करते हैं। वैलेंटाइन वीक के दौरान अवनीश शरण ने कुछ कैरिकेचर और इमेज के साथ हिंदी के प्रसिद्ध कवि विश्वनाथ तिवारी की एक कविता भी शेयर की है। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कुछ ही देर में इस पोस्ट को 12 हजार लाइक्स मिले। 

अवनीश शरण के इस पोस्ट पर लोगों ने दिलचस्प जवाब दिए हैं। इसमें कुछ यूजर्स ने उनकी बात का समर्थन किया है तो कुछ ने अपनी दलीलें दूसरे तरह से दी हैं। कुछ यूजर्स ने प्यार का पक्ष रखते हुए यह भी कहा कि नौकरी तो फिर भी मिल जाएगी, लेकिन प्यार मिलना मुश्किल होगा। 

Latest Videos

 

 

एक्वर्ट नाम के ट्विवटर हैंडल ने इस पर अपनी बात रखते हुए कहा, प्रेम को स्थगित कर रहा, इसका अर्थ यह हुआ कि वह व्यक्ति प्रबंधन (अध्ययन+प्रेम) में कमजोर है। या सही व्यक्ति (प्रेमपात्र) के चयन में कमजोर है। ऐसा व्यक्ति भारतीय प्रशासनिक सेवा के योग्य मेरी नजर में तो नहीं है। 

यह भी पढ़ें: कर्ज से परेशान बस मालिक ने कहा- 45 रुपए प्रति किलो की दर से बेचना चाहता हूं बसें, इच्छुक खरीदार संपर्क करें

मंजू नाम की एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, ऐसा कोई जन्म नहीं होगा, जब काम करना आवश्यक नहीं होगा। प्रेम का नौकरी से कोई संबंध नहीं है। दिल की अपनी आवश्यकता है और भूख की अपनी।वहीं, रोशन नाम के यूजर ने जवाब दिया, नौकरी न हो तो प्यार भी नहीं रहता, नौकरी हो तो किसी दूसरे का प्यार भी अपना सा लगता है..! 

यह भी पढ़ें: Valentine Week: पति से डर कर 35 साल की महिला ने रखा Bodyguard, बाद में उससे ही कर ली शादी

मिसेज लक्ष्मी ने जवाब दिया, प्यार तो नौकरी लगने के बाद भी हो सकता है, जबकि, निधि वर्मा नाम की यूजर ने लिखा, नौकरी तो लाइफ में बस सरवाइल के लिए इंर्पोटेंट है और पार्टनर तो हर वक्त साथ देता है। जोगिंदर यादव नाम के यूजर ने जवाब दिया, नहीं, सर स्वीकार योग्य नहीं ये बयान है यूपीएससी 2019 के टॉपर कनिष्क कटारिया सर का। सच्चा प्यार करेंगे तब, अगर बाबू थाना थाया वाला होगा, तो वो सफाईकर्मी तक नहीं बनने देगी सर। वहीं, डा. रुपम पांडा नाम की यूजर ने कमेंट में कहा, सीधे अगले जन्म! फिर अगलग जन्म में UPSC नहीं करना क्या। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute