Vande Bharat मैं लेकर जाऊंगा! लोको पायलटों में फिल्मी फाइट, देखें वायरल वीडियो

आगरा से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर लोको पायलटों में होड़ मच गई है। ट्रेन के निकलने के समय कैबिन में पहुँचकर सभी ने इसे चलाने की डिमांड की, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया।

वायरल न्यूज, vande bharat express loco pilots dispute । सरकारी कर्मचारियों की वर्किंग स्टाइल किसी से छिपी नहीं है, ये अपने निजी हितों को सबसे ऊपर रखते हैं। अक्सर काम टालने वाले ये लोग यदि काम करने के लिए होड़ लगाए तो समझ जाइए कि इसमें भी कोई ना कोई लोचा जरुर है। दरअसल हाल ही में आगरा से उदयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का ऐलान किया गया है। अब इस ट्रेन को चलाने के लिए दर्जनों लोको पायलय ने दावेदारी कर दी है। यहीं नहीं ट्रेन के निकलने का टाइम होते ही बड़ी संख्या में लोको पायलट इसके कैबिन में पहुंच गए। सभी की ये डिमांड थी कि वे ही इस ट्रेन को लेकर जाएंगे। इस बीच भारी गहमागहमी का माहौल बन गया।
 

वंदे भारत चलाने के लिए मची होड़

Latest Videos

@gharkekalesh के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को देख लोग अचंभे में हैं। इसमें देखा जा सकता है कि वंदे भारत के ड्राइविंग कैबिन में दर्जनों लोको पायलट ट्रेन को चलाने के लिए झगड़ रहे हैं। दो लोग ड्राविंग सीट पर बैठकर अपना ड्यूटी चार्ट दिखा रहे हैं, लेकिन बाकि के लोको पायलट जिद पर अड़े हैं कि वे वंदे भारत को लेकर जाएंगे। इस बीच कई लोगों के बीच धक्का मुक्की भी शुरु हो जाती है। वहीं पीछे से कोई शख्स इसका वीडियो भी बना रहा है।
 

लोको पाटलट क्यों चाहते हैं वंदे भारत ट्रेन चलाना

कथित तौर पर ये वीडियो आगरा से उदयपुर के बीच हाल ही में शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस का है। सवाल उठता है कि आखिर वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए लोको पायलट में इतनी होड़ क्यों मची हुई है। इसकी बड़ी वजह प्रमोशन और इंक्रीमेंट है, दरअसल रेलवे के नियमों के मुताबिक जो लोको पायलट टॉप ग्रेड की ट्रेन चलाते हैं, उन्हें तेजी से प्रमोशन और इंक्रीमेट दिया जाता है। बस इसी वजह से हर लोको पायलट चाहता है कि उसे वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने का पहले मौका मिले।

 



 सोशल मीडिया यूजर ने बताई सच्चाई

इस वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर मजे लिए हैं। एक यूजर ने लिखा- पहली बार देखा है कि सरकारी कर्मचारी काम करने के लिए इतने उतावले हैं। दूसरे ने पूरी बखिया उधेड़ते हुए कहा- West-Central Railway, North-West, Northern Railway ने अपने स्टाफ को वंदे भारत ट्रेन चलाने का आदेश जारी कर दिया है। अब तीनों रीजन के लोको पायलट के बीच विवाद हो रहा है। असल बात तो ये है कि सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने से ही इंक्रीमेंट/प्रमोशन जल्दी लग जाता है। यही वजह है कि रोजाना "मैं चलाऊंगा, मैं चलाऊंगा" वाले हालात बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 

पापा की परी की Shocking Riding, गिरी तो पीछे वाले कर दिया ये हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द