स्कूटी में छिपे कोबरे को निकालने जो ट्रिक अपनाई वो थी बेहद खतरनाक, अधिकारी ने लगा दी क्लास

भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर सांप का एक वीडियो पोस्ट किया है, जो स्कूटी के हेड ब्लॉक में छिपा बैठा था। थोड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाल जरूर लिया गया, मगर इस तरीके को अधिकारी ने गलत और खतरनाक बताया। 

ट्रेंडिंग डेस्क। सांप का नाम ही रूह कंपाने के लिए पर्याप्त है और इसे देखने के बाद कई लोग तो बेहोश हो जाते हैं। वजह है कि सांप का रूप इतना खराब नहीं होता बल्कि, कई सांप तो सुंदर होते हैं, मगर कुछ इतने जहरीले होते हैं कि पलक झपकते इंसान यमराज के पास पहुंच जाए। इन जहरीले सांपों की वजह से लोग सभी सांप से डरने लगते हैं और इसे पसंद नहीं करते। 

बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोबरा प्रजाति का एक सांप स्कूटी के अगले हिस्से में छिपा हुआ दिख रहा है। गनीमत यह थी स्कूटी बाहर सड़क पर थी और तब कोई इसे चला नहीं रहा था। मगर जिस तरह से इसे पकड़ा जा रहा था, वो बेहद खतरनाक तरीका था और यह हम नहीं बल्कि, आईएफएस अफसर सुशांत नंदा खुद कह रहे हैं। यह वीडियो उन्होंने ही अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के अकाउंट हैंडल से पोस्ट किया है। 

Latest Videos

 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप स्कूटी के आगे हेड ब्लॉक में छिपा है। वह रियर मिरर के लिए बने छेद से बाहर देखने की कोशिश कर रहा था, तभी लोगों की नजर उस पर पड़ गई। एक व्यक्ति ने सांप को स्कूटी से बाहर खींच कर पानी भरने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के कंटेनर में भर लिया। हालांकि, यह घटना कहां की है, इसकी जानकारी नहीं लग पाई है, मगर स्कूटी के नंबर के आधार पर यह तेलंगाना का मालूम पड़ रहा है। 

बारिश में ऐसे मेहमानों का आना आम बात 
वीडियो पोस्ट के साथ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांप को पकड़ने का यह तरीका बिल्कुल सही नहीं था और यह खतरनाक एवं अनुभवहीन तरीका है। खासकर जब आप कोबरा जैसे खतरनाक सांप को पकड़ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, बारिश में ऐसे मेहमान आना आम बात है। लेकिन इसे बचाने का यह तरीका असामान्य है। इसे कभी भी नहीं आजमाएं। दो मिनट और सात सेकेंड के इस वायरल वीडियो क्लिप को करीब 32 हजार बार देखा गया है, जबकि बहुत से यूजर्स ने इसे लाइक, कमेंट और शेयर करके रिएक्शन दिए हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh