फ्रूट सेलर का फल बेचने का अंदाज वायरलः जब कहता है- देखो कितना लाल, लोगों का आता है जवाब- कर दिया कमाल

Published : Jul 04, 2022, 04:41 PM ISTUpdated : Jul 04, 2022, 05:59 PM IST
 फ्रूट सेलर का फल बेचने का अंदाज वायरलः जब कहता है- देखो कितना लाल, लोगों का आता है जवाब- कर दिया कमाल

सार

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक फ्रूट सेलर अनोखे तरीके से फल बेच रहा है। उसका यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।  

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक फल बेचने वाला व्यक्ति अनोखे अंदाज से चिल्लाकर फल बेच रहा है। ऐसा करते वक्त उसका चेहरा बेहद फनी हो जाता है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने लिखा कि यदि मेरा फल विक्रेता इतना पैसनेट नहीं है तो मैं उससे फ्रूट लेना पसंद नहीं करूंगा। 

क्या है इस वीडियो में खास
रविवार को जब यह वीडिया सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया तब से करीब 65000 लोग इसे पसंद कर चुके हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक फ्रूट सेलर पपीता और तरबूज काटकर बेच रहा है। वह बार-बार कटे फल को देखता है और अनोखे अंदाज में कहता है कि देखो यह कितना लाल है। यह लाल कहने की उसकी स्टाइल ही सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। इस 1 मिनट के वीडियो का लोकेशन तो नहीं मिल पाया है लेकिन यह दिख रहा कि कई लोग हैं जो उसकी फ्रूट ट्राली के पास खड़े हैं। ऐसा लगता है कि पास खड़े लोग उसके इस यूनिक स्टाइल का आनंद ले रहे हैं। 

यूजर ने दिए मजेदार कमेंट
वीडियो शेयर होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक विज्ञापन कंपनी ने करोड़ो रुयए खर्च किए लेकिन उसे सब छोड़कर इस व्यक्ति को हायर करना चाहिए। एक यूजर ने कहा कि इसके हाथ में लाल तरबूज की जगह पीला तरबूज रख दिया जाए फिर इसका रियेक्शन वाकई मजेदार होगा। इसके अलावा भी कई यूजर्स हैं जो वीडियो को लाइक व कमेंट कर रहे हैं। 

अंगूर बेचने का वीडिया भी था वायरल
कुछ समय पहले ही एक अंगूर बेचने वाले का वीडियो वायरल हुआ था। क्योंकि वह अंगूर बेचते समय एक बढ़िया जिंगल गाता था। यह वीडियो जब एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो उसे करीब 2.5 मिलियन लोगों ने देखा। उस वीडियो के भी सही लोकेशन की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। 

यह भी पढ़ें

फ्यूल पंप पर भोजन का मजा, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो, आ रहे मजेदार कमेंट्स
 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार