जंगल में जाओ तो चूं की आवाज भी मत करना, वरना.. ये कुत्ता भूल गया था अपनी लिमिट

Published : Jul 04, 2022, 07:04 AM IST
जंगल में जाओ तो चूं की आवाज भी मत करना, वरना.. ये कुत्ता भूल गया था अपनी लिमिट

सार

सोशल मीडिया पर बाघ और कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है। 28 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है सो रहे बाघ के बगल से कुत्ता गुजरता और उसकी आवाज से बाघ जाग जाता है, इसके बाद पलभर में कुत्ते का काम तमाम हो जाता है। 

नई दिल्ली। सोए हुए बाघ को जगाना मौत को दावत देने के बराबर है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे लोग दहशत में आ जा रहे हैं। यह वीडियो एक तरह का सबक भी है कि जब आप जंगल में जाएं और सामने कहीं राजा जी दिख जाएं, तो चूं की आवाज भी मत निकालिएगा, वरना हश्र आप इस वीडियो में देख लीजिए। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सिर्फ 28 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक करीब 88 हजार लोग चुके हैं। वहीं, लगभग साढ़े चार सौ लोगों ने इसे पसंद किया है। इसमें देखा जा सकता है कि जंगल में बाघ आराम कर रहा है। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे कि वह आराम कर रहा था या फिर शिकार को झांसे में लेने के लिए सोने का नाटक कर रहा था। 

 

 

मौत से अंजान कुत्ता अचानक बाघ के सामने आ गया और फिर..
बहरहाल, आराम फरमा रहे इस बाघ के पास आराम से टहलते हुए एक कुत्ता आ जाता है। उसका सामना शायद पहली बार ऐसे किसी जानवर से पड़ा था, तभी वहां जाकर भौंकने लगा। बाघ के सामने कोई चूं तक नहीं करता और ये महोदय भौंक रहे थे। बस, फिर वही हुआ, जिसका अंदाज था। बाघ को प्लेट में सजा-सजाया शिकार मिल गया। आराम के बाद जब उठे तो भूख लगती है और इस बार उसकी भूख इस कुत्ते ने मिटा दी। 

सिर्फ एक झपट में बाघ ने कुत्ते का काम कर दिया तमाम 
बाघ ने एक ही झपट में उस कुत्ते का काम तमाम कर दिया। बाघ ने घायल करने के बाद उसकी गर्दन दबोची और घने जंगल में लेकर चल दिया। कुत्ते का अंजाम देखकर यूजर्स भी सन्न हैं। इसमें यूजर्स भी कमेंट कर रहे तो दिल थाम कर। वहीं, आईएफएस अधिकारी सुसांता नंदा ने कमेंट में कहा, बाघ की आबादी के लिए बेहद घातक। वीडियो पोस्ट करने वाले वाइल्ड लेंस ने इसका समर्थन भी किया है। वहीं, कुछ यूजर्स ने बाघ को बेहद निर्दयी करार दिया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था 

इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH