यूपी के गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती बाइक चालक युवक की गोद में बैठी हुई है। खुलेआम इस तरह से हाईवे पर स्टंट करते युवक-युवती की खूब चर्चाएं हो रही हैं।
गाजियाबाद: रील के चक्कर में जेल का सफर तय करने के बाद भी युवाओं के सिर से वायरल होने का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में यूपी के गाजियाबाद से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवक-युवती मर्यादा भूलकर बाइक पर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। एक कार चालक के द्वारा यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया जो कि अब चर्चाओं का विषय बना हुआ है। वायरल हो रहा वीडियो गाजियाबाद के नेशनल हाईवे 9 का बताया जा रहा है। बाइक की ड्राइविंग सीट पर युवती विपरीत दिशा में मुंह करके बैठी हुई है और युवक के द्वारा उसे गोद में लेकर बाइक चलाई जा रही है। जिस हालात में दोनों बैठे हुए हैं उसकी चर्चाएं सोशल मीडिया पर जमकर हो रही हैं। आपको बता दें कि पहले भी कई वीडियो ऐसे सामने आए है जिसमें स्टंट के चक्कर में युवाओं को जेल जाना पड़ा है। हालांकि उसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।