वंदे भारत ट्रेन का हथौड़े से शीशा तोड़ते व्यक्ति का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर हथौड़े से वार करते एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के शीशे पर हथौड़े से प्रहार करता दिख रहा है। यूजर्स ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

वायरल डेस्क। देश भर में इन दिनों रेल दुर्घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। कहीं रेल दुर्घटनाग्रस्त हो जा रही हैं तो कहीं उनसे पटरी से उतारने की कोशिश की जा रही है। वहीं देश की सुपर फास्ट ट्रेन वंदे भारत पर तो आए दिन पथराव और हमले की घटनाएं मानो आम हो गई हैं। कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस और फिर आज अजमेर में भी ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई थी लेकिन वह नाकामयाब हो गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन की हथौड़े से शीशा तोड़ते एक व्यक्ति का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर यूजर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

वीडियो में व्यक्ति ट्रेन के शीशे पर कर रहा प्रहार
वायरल वीडियो में व्यक्ति वंदे भारत ट्रेन जो कि किसी प्लेटफॉर्म पर रुकी हुई है, उस पर हथौडे़ से तेज प्रहार कर रहा है। हालांकि ट्रेन का शीशा मजबूत होने के कारण आसानी से टूट नहीं रहा है। हालांकि व्यक्ति ट्रेन के शीशे पर पूरी ताकत से हथौड़ा चलाते दिख रहा है। वीडियो में व्यक्ति के आसपास कोई भी नहीं दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स में नाराजगी बढ़ गई है।

Latest Videos

पढ़ें रफ्तार में थी ट्रेन-ट्रैक पर की गई थी साजिश, UP में था एक और रेल हादसे का प्लान

यूजर्स बोले- आरोपी को गिरफ्तार किया जाए
वंदे भारत पर यूपी के कानुर के आसपास कई बार पथराव की घटना हो चुकी है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर हथौड़े से वार करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हालांकि वीडियो कहां का है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद अपने पोस्ट में सीधे लिखा ‘अरेस्ट करो’।  

रेलवे ठेकेदार का कर्मचारी है व्यक्ति!
वंदे भारत एक्सप्रेस का शीशा तोड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह के कमेंट्स सुनने को मिल रहे हैं। वहीं एक यूजर का कहना है कि यह व्यक्ति रेलवे के ठेकेदार का कर्मचारी है और इस शीशे को बदलकर दूसरा लगाए जाने के ऑर्डर मिला जिसके बाद हथौड़े से तोड़कर इसे निकालने का प्रयास कर रहा है ताकि दूसरा लगा सके।

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna