सोशल मीडिया पर सामने आया अजीबो-गरीब कीट, विशेषज्ञ ने कहा- 'यह न जिंदा है और ना ही मरा हुआ'

सोशल मीडिया पर वायरल जोंबी बग अपने मेजबान कीट यानी जिस पर ये आश्रित होते हैं, उसे उसके तरीके से जीने देने के बजाय, ये खतरनाक तरीके से उस पर पूरा कब्जा कर लेते हैं और जो चाहते हैं वे कराते हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क। अगर रेंगने वाले कीड़े-मकोड़े आपको परेशान करते हैं, तो हमारा ख्याल है आप इस वीडियो को नहीं देखना चाहेंगे। फिर भी हमारी सलाह है कि ये देखना रोचक होगा और ऐसे वीडियो दुर्लभ ही मिलते हैं। फिलहाल में बात कर रहे हैं, जोंबी बग्स की। क्या आपने इस अजीबो-करीब कीड़े के बारे में कभी सुना है? इन्हें जोंबी सिकाडास भी कहते हैं। ये ज्यादातर मशरूम में मिलते हैं और घातक परजीवी के तौर पर इनकी पहचान होती है। 

ये अपने परजीवी कीट, जिस पर ये आश्रित होते हैं और जो इनकी मेजबानी करता है, उसे कुछ ही समय में लाश में तब्दील कर देते हैं। ये अपने मेजबान कीट यानी जिस पर ये आश्रित होते हैं, उसे उसके तरीके से जीने देने के बजाय, ये खतरनाक तरीके से उस पर पूरा कब्जा कर लेते हैं और जो चाहते हैं वे कराते हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर जोंबी बग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक करोड़ चार लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। 

Latest Videos

 

 

ट्विटर पर 13 सेकेंड के शेयर किए गए इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कीड़ा चल रहा है। यह कीट न तो जीवित है और न ही इसे आप मृत कह सकते हैं। आप यह देख सकते हैं कि इसके शरीर का काफी हिस्सा गायब हो चुका है और यह अंदर से लगभग खोखला हो चुका है। इस वजह से यह कीट और भी डरावना लग रहा है। वीडियो को लगभग एक लाख 65 हजार यूजर्स ने पसंद किया है, जबकि 30 हजार से अधिक यूजर्स ने रीट्वीट किया है। वहीं, लगभग आठ हजार यूजर्स ने इस पोस्ट पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। 

एक कीड़े से कई अन्य कीड़ों को संक्रमित करने की क्षमता 
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, यह जोंबी बग है। यह जीवित नहीं है और मरा भी नहीं है। बड़ी संख्या में कीटों के दिमाग को नियंत्रित करने वाला यह कवक कीड़ों को अपने बीजाणु फैलाने और जीवित रहने तक अजीबो-गरीब व्यवहार करने के लिए प्रेरित करता रहता है। यह एक कीड़े से कई अन्य कीड़ों का संक्रमित करने की क्षमता रखता है। इस कीड़े की हालत जोंबी बग की वजह से ही हुई है। ऐसे में आप इसके खतरनाक स्तर को जान सकते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट