बाघ के करीब बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे दो दोस्त, तभी हुआ कुछ ऐसा कि जान पर बन आई, देखें वीडियो

Published : May 14, 2023, 06:04 PM IST
tiger selfie funny videO

सार

इस वीडियो को @HasnaZarooriHai नाम के पेज से शेयर किया गया, जिसे 87 हजार बार देखा जा चुका है।

वायरल डेस्क. बाघ का दीदार करने लोग कहां-कहां नहीं जाते। इस बेहद ताकतवर और जंगल पर राज करने वाले जीव से हर कोई खौफ खाता है पर ये जीव तभी तक अच्छा लगता है जब तक ये एक सुरक्षित दूरी पर हो या किसी जू में, वरना ये करीब आ जाए तो अच्छे खासे व्यक्ति की भी हालत पतली हो जाती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंजीर से बंधे एक बाघ के साथ दो दोस्त फोटो खिंचा रहे होते हैं कि तभी बाघ कुछ ऐसा करता है कि दोनों दोस्तों की चीखें निकल जाती हैं।

बाघ की दहाड़ से हुआ बुरा हाल

इस वीडियो को @HasnaZarooriHai नाम के पेज से शेयर किया गया, जिसे 87 हजार बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में नजर आता है कि फोटो खिंचा रहे दोस्तों की ओर बाघ मुंह करके जोर से दहाड़ता है। उसकी आवाज इतनी तेज होती है कि दोनों दोस्त गिर पड़ते हैं और उठकर पतली गली से निकल लेते हैं। भले ही ये प्रशिक्षित टाइगर होता है और चेन से बंधा हुआ होता है इसके बावजूद दोनों दोस्ताें का डर के मारे बुरा हाल हो जाता है।  देखें वायरल वीडियो…

 

वायरल वीडियो पर लोगों ने जमके मजे लेना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘हो गई न पैंट गीली?’

यह भी देखें : Mocha Update : तबाही लेकर आ रहा मोचा, 215kmph की खतरनाक रफ्तार, देखें वायरल वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक