मोमोज शॉप में हेल्पर की जॉब रिक्वायरमेंट, सैलरी सुन आप भी हो जाएंगे दंग, Viral post

Published : Apr 10, 2024, 05:30 PM ISTUpdated : Apr 16, 2024, 03:10 PM IST
helper job 1.jpg

सार

सोशल मीडिया पर एक मोमोज शॉप पर हेल्पर की जॉब का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हेल्पर की जॉब के लिए 25 हजार सैलरी पैकेज दिया गया है। 

वायरल डेस्क। महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अक्सर देश के युवाओं में रोष देखने को मिलता है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर शायद उनका मूड बदल जाए। वीडियो में एक शानदार जॉब ऑफर है वह भी बढ़िया पैकेज के साथ। जी हां, मोमोज शॉप पर हेल्पर की जॉब रिक्वायरमेंट का वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में आ गया है। इस पोस्ट पर यूजर कई मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

हेल्पर की सैलरी 25000
वायरल एडवरटीजमेंट में मोमोज शॉप पर हेल्पर और कारीगर की जॉब के लिए 25000 रुपये सैलरी दी जा रही है। इतनी अच्छी सैलरी तो कई सारी कंपनी में पढ़े-लिखे डिग्री होल्डर्स को नहीं दी जाती है। 10 से 15 हजार की नौकरी में कितने सारे मार्कटिंग और सेल्स की जॉब करने वाले कर्मचारी धूप में घूमकर मेहनत करते दिखते हैं। 

पढ़ें चुनाव प्रचार कर रहे इस भाजपा उम्मीदवार ने महिला को किया kiss, फोटो वायरल होते ही मचा बवाल

मल्टीनेशनल कंपनी से बेहतर ऑप्शन 
सोशल मीडिया पर वायरल हुए चर्चित मोमोज शॉप पर हेल्पर की रिक्वायरमेंट के वीडियो को देखने वाले कई सारे मार्केटिंग के काम में लगे कर्मचारियों के मन में ख्याल आ रहा है कि दिनभर दौड़कर 15-16 हजार रुपये कमाने से अच्छा है, मोमो शॉप में हेल्पर की जॉब करें।  

सोशल मीडिया यूजर के ढेरों कमेंट्स
वायरल वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक वीडियो को 85 हजार से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं। यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर लिख रहा है कि ये मोमोज शॉप कॉलेजों में दिए जाने पैकेज से कहीं बेहतर है।

 

 

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो