मल्टी स्टोरी में प्लास्टर करने का सबसे खतरनाक जुगाड़ ! देखें वीडियो

Published : Dec 01, 2024, 05:51 PM ISTUpdated : Dec 01, 2024, 06:05 PM IST
viral jugaad video crane hung trolley

सार

मकान की छपाई के लिए क्रेन से ट्रॉली लटकाकर मिस्त्री और मजदूरों की जान जोखिम में! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैरतअंगेज वीडियो।

वायरल न्यूज, viral jugaad video crane hung trolley । भारत में हर फील्ड में लोग जुगाड़ तलाश लेते हैं। थोड़ी सी सुविधा के लिए बड़े- बड़े जोखिम उठाने से नहीं चूकते हैं। बिल्डिंग बनाने के लिए बहुत संसाधन जुटाने पड़ते हैं। दो या तीन मंजिल मकान बनाने के लिए ट्रेंड मिस्त्री, लेवर और सैंटिंग वालों की जरुरत होती है। कभी-कभी ये लोग समय और श्रम बचाने के लिए छोटा-छोटा जुगाड़ तो लगाते हैं, लेकिन हाल में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, मकान मालिक ने मिस्त्री, कारीगर, लेबर की जान को ही खतरे में डाल दिया, वहीं जिस तरीके का यहां इस्तेमाल किया गया है, वो किसी को भी चौंका सकता है।

हवा में लटककर किया मल्टी स्टोरी में प्लास्टर

NAUGHTYWORLD इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक मल्टी स्टोरी की साइड वॉल दिखाई दे रही है। इसके टॉप पर ट्रेक्टर की ट्राली और उसपर मिस्त्री, लेबर दिखाई दे रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये ट्राली एक क्रेन से लटकी हुई है। लगभग 40 फीट की ऊंचाई पर साइड बॉल की छपाई की जा रही है, क्रेन से लटकी ट्राली में खड़े मिस्त्री और लेबर यहां छपाई का काम कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसका वीडियो बना रहे हैं।
 





 

अब तक का सबसे महंगा प्लास्टर?

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए खतरनाक वीडियो में क्रेन से लटके ट्राली का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक नेटीजन्स ने कहा- भाई जितना खर्चा क्रेन में किया है, इतने मैं तो आराम से बांस-बल्ली का जुगाड़ बांधा जा सकता था। ऐसे फालतू काम से सबकी जान जोखिम में नहीं डालना चाहिए। दूसरे ने अंदेशा जताते हुए कहा- सबसे पहले तो ये बिहार का वीडियो होगा,और अब तक का सबसे महंगा प्लास्टर होगा ।

ये भी पढ़ें- 

PREV

Recommended Stories

Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल
क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा