खटिया में मोटर लगा कर बना दी गाड़ी, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाकई ! जीनियस है बंदा

Published : Jul 10, 2023, 11:27 AM ISTUpdated : Jul 10, 2023, 01:51 PM IST
Desi Jugaad Khatiya Video

सार

इंसान अगर दिमाग लगाए तो क्या कुछ नहीं कर सकता है। अब इस शख्स को ही देख लीजिए, इसने घर पर पड़ी खटिया को अपनी गाड़ी बना लिया। ऐसी गाड़ी जो पेट्रोल से चलती है और कहीं भी पहुंचा देती है। इस देसी इनोवेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल डेस्क : लखटकिया कार तो आप सभी ने देखी, सुनी होगी। उससे सफर भी किया होगा लेकिन क्या आपने कभी खटिया गाड़ी देखी है? नाम भी शायद ही सुना हो। अब खटिया का जमाना नहीं रहा है। ज्यादातर घरों से खटिया गायब हो गई है। गांवों में ही खटिया (Cot) देखने को मिल जाती है। आराम फरमाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है लेकिन एक शख्स ने जुगाड़ भिड़ाकर इसी खटिया से बेहद शानदार गाड़ी (Desi Jugaad Khatiya) तैयार कर ली है। इस देसी खटिया के पीछे मोटर लगाकर, आगे साइकिल का पहिया बांध दिया और जब सड़क पर सरपट लेकर दौड़ा तो हर किसी की नजर ही उस पर थम गई।

देसी खटिया गाड़ी देख लीजिए

सोशल मीडिया पर इस खटिया गाड़ी और इसे बनाने वाले शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस शख्स ने घर पर रखे खटिया का इतना शानदार यूज किया है, कि ऐसा सोचना हर किसी के बस की बात भी नहीं है। उसने खटिया के आगे दो पहिया और गाड़ी की स्टेयरिंग लगा दी है और पीछे पहिये के साथ मोटर एसेंबर कर दिया है। इस जुगाड़ से वह अपनी खटिया गाड़ी लेकर सड़क पर दौड़ने लगा। जब लोगों ने इस गाड़ी को देखा तो देखते ही रह गए। हर कोई उसके देसी इनोवेशन को लेकर काफी एक्साइटेड दिखा। किसी ने इसका वीडियो (Video Viral) भी बना लिया।

खटिया गाड़ी लेकर पेट्रोल भराने पहुंचा

यह जुगाड़ू शख्स अपनी खटिया गाड़ी लेकर पेट्रोल पंप पहुंचा तो देखने वाले हैरान रह गए। उसने उसमें तेल डलवाया और तेजी से सड़क पर लेकर निकल गया। कुछ मिटन का यह वीडियो ट्विटर पर @Mumbaikhabar9 नाम के अकाउंट से शेयर हुआ है। इस वीडियो के कैप्शन में इसे 'इनोवेटिव जुगाड़' बताया गया है। वीडियो को देखने के बाद आप भी सोचेंगे कि आखिर इंसान कहां तक सोच सकता है। इससे पहले क्या किसी ने सोचा होगा कि खटिया भी 3 व्हीलर गाड़ी बन सकती है। इस वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें

Watch Video : यह कार का ऊपरी हिस्सा नहीं पूरी की पूरी कार है, कभी नहीं देखा होगा इतना अनोखा डिजाइन

 

जानें क्यों बाइक को कंधे पर लेकर चल पड़ा ये लड़का, हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी