
वायरल न्यूज, ex boyfriend google pay a rupee every minute । युवाओं के बीच पहले फ्रेंडशिप फिर ब्रेकअप एकदम कपड़े बदलने जैसा हो गया है। लड़के हो या लड़कियां नय़ा रिश्ता बनाने के लिए पुरानी रिलेशनशिप से तत्काल पीछा छुड़ाने की जुगत में लग जाते हैं। लड़कियों तो बिना किसी हिचक के ये सब कर जाती हैं, लेकिन लड़के इतनी आसानी से अपनी एक्स का पीछा नहीं छोड़ते । यदि एक्स सारे नंबर ब्लॉक करें तो फिर नया नंबर लेकर उससे कॉन्टेक्ट करने की जुगत लगाते हैं। लेकिन क्या कोई लड़का अपनी पूर् गर्लफ्रेंड से सिर्फ कॉन्टेक्ट में रहने के लिए महीने का 40 हजार खर्च कर सकता है क्या, शायद आप इसपर भरोसा ही ना करें। लेकिन ये सच है।
एक्स ( पूर्व ट्विटर ) पर आयुषी नाम की एक यूजर ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बताया है कि उसने एक लड़के से ब्रेकअपकर लिया था। इसके बाद उसने इसे हर प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद ये लड़का उससे कॉन्टेक्ट मे में बने रहने के लिए अनोखी ट्रिक का इस्तेमाल करता है। आयुषी ने बताया कि उसका एक्स उसे हर मिनट गूगल पे से 1 रुपए सैंड करता है। हर मिनट पेमेंट आने का मैसेज उसे बहुत इरिटेट करता है। अब इस लड़की ने सोशल मीडिया पर लोगों से इस समस्या का सॉल्यूशन पूछ रही है।
ये भी पढ़ें-
52 CR में बिका एक केला, बस सिंपल से टेप ने बदल दी किस्मत
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News