GF को परेशान करने एक्स हर मिनट भेजता इतनी रकम, यूजर्स ने दी फायदे वाली सलाह

ब्रेकअप के बाद भी एक्स बॉयफ्रेंड का पीछा नहीं छूट रहा? एक लड़की को हर मिनट गूगल पे पर ₹1 मिल रहा है! जानिए क्या है पूरा मामला।

वायरल न्यूज, ex boyfriend google pay a rupee every minute । युवाओं के बीच पहले फ्रेंडशिप फिर ब्रेकअप एकदम कपड़े बदलने जैसा हो गया है। लड़के हो या लड़कियां नय़ा रिश्ता बनाने के लिए पुरानी रिलेशनशिप से तत्काल पीछा छुड़ाने की जुगत में लग जाते हैं। लड़कियों तो बिना किसी हिचक के ये सब कर जाती हैं, लेकिन लड़के इतनी आसानी से अपनी एक्स का पीछा नहीं छोड़ते । यदि एक्स सारे नंबर ब्लॉक करें तो फिर नया नंबर लेकर उससे कॉन्टेक्ट करने की जुगत लगाते हैं। लेकिन क्या कोई लड़का अपनी पूर् गर्लफ्रेंड से सिर्फ कॉन्टेक्ट में रहने के लिए महीने का 40 हजार खर्च कर सकता है क्या, शायद आप इसपर भरोसा ही ना करें। लेकिन ये सच है।

एक्स बॉय फ्रेंड हर मिनट भेजता है इतनी रकम

एक्स ( पूर्व ट्विटर ) पर आयुषी नाम की एक यूजर ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बताया है कि उसने एक लड़के से ब्रेकअपकर लिया था। इसके बाद उसने इसे हर प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद ये लड़का उससे कॉन्टेक्ट मे में बने रहने के लिए अनोखी ट्रिक का इस्तेमाल करता है। आयुषी ने बताया कि उसका एक्स उसे हर मिनट गूगल पे से 1 रुपए सैंड करता है। हर मिनट पेमेंट आने का मैसेज उसे बहुत इरिटेट करता है। अब इस लड़की ने सोशल मीडिया पर लोगों से इस समस्या का सॉल्यूशन पूछ रही है।

 

Latest Videos

 

यूजर ने कैलकुलेट की एक महीने की फ्री इनकम
आयुषी की इस पोस्ट पर नेटीजन्स उन्हें भर-भरकर सला ह दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा - आपको इससे बिल्कुल घबराने की कोई जरुरत नहीं है । शायद आपने कैलकुलेट नहीं किया हो, लेकिन हर मिनट 1 रुपए यानि एक घंटे में 60 रुपए , यानि एक दिन में तकरीबन 1500 रुपए, यानि 1 महीने में 45 हजार  रुपए की इनकम एकदम फ्री में हो रही है। प्लीज इस रकम का उपयोग करिए ।  
 

 

ये भी पढ़ें- 

52 CR में बिका एक केला, बस सिंपल से टेप ने बदल दी किस्मत

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025