ऑटोवाले की एक ट्रिक ने खत्म किया 78 साल पुराना विवाद ? जानें कैसे

Published : Oct 22, 2024, 10:17 AM ISTUpdated : Oct 22, 2024, 11:06 AM IST
auto driver

सार

साउथ इंडिया में भाषा की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए एक ऑटो चालक ने अनोखा समाधान निकाला है। अपने ऑटो पर उसने आम बोलचाल के कन्नड़ शब्दों का अंग्रेजी अनुवाद लिखा है, जिससे यात्री आसानी से संवाद कर सकें।

वायरल न्यूज, south indian language barrier auto driver solution : साउथ इंडिया के लोग अपनी लोकल लैंग्वेज को लेकर बहुत पजेसिव हैं। गैर कन्नड़ और गैर मलयालम से वे कभी-कभी सख्ती से भी पेश आते हैं। कई मौकों पर ऐसे विवाद देखे गए हैं। सबसे ज्यादा समस्या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आती है, जहां ऑटो, कैब ड्राइवर के साथ लैंग्वेज इश्यु होने की वजह से दूसरे स्टेट वालों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हालांकि ज्यादातर मामले किसी ना किसी मीडिएटर जो दोनों लैंग्वेज को जानता है, उसकी वजह से टल जाते हैं। लेकिन एक-दूसरे की भाषा नहीं समझने से दिक्कतें तो होती हैं। अब एक ऑटो चालक ने इसका सॉलिड सॉल्यूशन तलाश कर लिया है। इसकी एक छोटी सी कोशिश बड़े मुद्दे को खत्म कर सकती है।

ऑटो ड्राइवर की ये ट्रिक खत्म कर सकती है आजादी के बाद से चला आ रहा विवाद

साउथ इंडिया में  देश की आजादी के समय से भाषाई विवाद बना हुआ है। शायद इसी वजह से हिंदी अब तक राष्ट्रीय भाषा नहीं बन पाई है। दक्षिण के बड़े सेलेब्रिटी अक्सर इसपर विरोध दर्ज करवाते हैं। लेकिन एक छोटी सी कोशिश बड़ी समस्या का हल हो सकती है। दरअसल ऑटो चालक ने अपने वाहन पर एक नोटिस बोर्ड चस्पा किया है। इसमें उसने कुछ एकदम कॉमन कन्नड़ वर्ड की इंग्लिश मीनिंग लिख छोड़ी है। आम तौर पर ऑटो चालक और पैसेंजर के बीच जो वर्डस एक्सचेंज होते हैं, वो इस नोटिस बोर्ड पर लिखे गए हैं। अब यदि आप कन्नड़ नहीं जानते है, वहीं सामने वाला इंग्लिश नहीं जानता है तो नोटिस बोर्ड की तरफ इशारा करके बता सकता है कि वो क्या कहना चाहता है। इससे इंग्लिश बोलने वाला शख्स सही बात कन्नड़ बोलने वाले शख्स तक पहुंचा सकता है।



ऑटोवाले की हो रही जमकर तारीफ 

ऑटोवाले की इस कोशिश को लेकर सोशल मीडिया ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। एक नेटीजन्स ने कहा कि अब भाषा कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है। लोग थोड़ी सी अक्ल लगा लें तो कोई विवाद ही ना हो, इस ऑटोवाले की ये समझदारी हमें बहुत कुछ सिखाती है, बशर्ते हम इसेऑनेस्टी से एक्सेप्ट करें ।  

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तानी बीवी V/S भारतीय पत्नी: कौन है ज्यादा सख्त ? देखें Viral Video

 

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो