
Haryanvi Man Drinking Water Viral Video: भारतीय लोग कब अल्ट्रा मॉडर्न व्यवहार करने लगे, कब देसी बन जाए कोई नहीं जानता। यहां के लोग हर रंग में रंगना जानते हैं। हालांकि कभी-कभी ऐसी हरकतें कर जाते हैं कि देखने वाले भी भोचक्के रह जाते हैं। इस काम में हरियाणवी सबसे आगे रहते हैं, वो अपना देसी स्टाइल कहीं भी दिखा सकते हैं, फिर वो ये नहीं देखते हैं कि वे फ्लाइट में सफर कर रहे हैं, या फिर किसी लग्जरी होटल में हैं या फिर किसी मल्टी नेशनल इवेंट में उन्हें जो करना है, वे वहीं करेंगे।
रैडिट अकाउंट r/Haryana पर शेयर किए गए एक वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया है, Civic sense in haryanvis should be violently enforced...अब कैप्शन से थोड़ी सी कहानी की भूमिका तो बन ही गई होगी। बाकि हम आपको बता देते हैं। दरअसल हमारे गांवों में यदि किसी बर्तन को मुंह में नहीं लगाना हो, जैसा कि आम तौर पर ग्रामीण परिवेश में होता है तो पानी पीते समय उसे हाथ की चुल्लु बनाकर उसे होठों से लगाते हैं, फिर पानी पीते जाते हैं। इससे गिलास भई जूठा नहीं होता है, और पानी पीने की तृप्ति भी मिलती है। लेकिन ये काम कोई डिस्पोजल गिलास से करे और वो भी फ्लाइट में बैठकर, उस पर भी जब ये पानी किसी एयर होस्टेस ने सर्व किया हो तो फिर खबर बनती है।
यहां एक शख्स को एय़र होस्टेस पानी सर्व करती है। इस पर हरियाणवी जाट पहले तो पालती मारकर बैठ जाता है। फिर उस डिस्पोजल में लाए पानी को हाथों से चुल्लू बनाकर पीता है। इसके बाद आसपास के लोगों का अटेंशन उसपर जाता है। वहीं कोई शख्स इसका वीडियो भी बना रहा होता है। उसकी इस हरकत से एय़र होस्टेस चौंक जाती है। शायद उसने पहले ऐसा कभी देखा ना हो, वो अचरच भरी निगाहों से उसे देखती है। वहीं आसपास के लोग भी देखकर मुस्कुराने लगते हैं।
इस वीडियो को रैडिट अकाउंट r/Haryana पर करीब 10 घंटे पहले शेयर किया गया है। जिसे सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। वहीं कमेंट बॉॉक्स में यूजर ने लिखा- भाई देसी तो फिर देसी है। चाहे घर हो या फ्लाइट, हम नहीं बदलते।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News