फुटबॉल के मैदान में बिल्ली का स्टंट, 100 फीट से कूदी; तो उसकी जान बचाकर तालियों से गूंज उठा स्टेडियम

मियामी स्टेडियम (Miami Football stadium) में एक फुटबॉल मैच के दौरान एक बिल्ली (Cat) अचानक नीचे गिर गई। जिसके बाद लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। देखें वीडियो...

ट्रेंडिंग डेस्क : खेल के मैदान में कई बार देखा जाता है, कि कोई कुत्ता या बिल्ली मैदान पर आ जाते है। कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका में मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में, जहां एक कॉलेज फुटबॉल मैच के दौरान एक बिल्ली स्टेडियम के ऊपरी डेक से गिर गई। लगभग 100 फीट ऊंची जगह से कूदते हुए, जिसने भी इस बिल्ली को देखा, उसे लगा की इसकी जान तो गई। लेकिन लोगों ने ना सिर्फ कैट की जान बचाई बल्कि, उसे देख पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। इस बिल्ली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं, ये दांतों तले उंगली दबाने वाला ये वीडियो (Viral Video)....

ट्विटर पर हैशथग #HardRockCat के साथ Hollywood ने इस वीडियो क पोस्ट किया और लिखा- 'वैसे यह सबसे अजीब चीज हो सकती है जो मैंने कॉलेज फुटबॉल खेल में देखी है।' इस वीडियो में जब सभी लोग मैच का आनंद ले रहे थे, तभी कुछ लोगों की नजर स्टेडियम की छत पर पड़ी और उन्होंने एक बिल्ली छप से लटकते हुए देखा। इसके बाद लोग बिल्ली की जान बचाने में लग गए और एक बड़ा कपड़ा लेकर ठीक उस जगह के नीचे इकट्‍ठा हो गए, जहां बिल्ली लटकी हुई थी। इसके बाद जैसे ही बिल्ली नीचे गिरी, सभी की जान हलक में आ गई, लेकिन लोगों ने मिलकर उसे कपड़े में पकड़ लिया और बिल्ली की जान बच जाती है। इसके बाद पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।

12 सितंबर को शेयर किए जाने के बाद से बिल्ली के वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने बिल्ली की जान बचाने वाले लोगों की तारीफ की, तो कोई इस बिल्ली के करतब को देख दंग नजर आया। हार्ड रॉक स्टेडियम ने भी घटना के बारे में एक ट्वीट पोस्ट किया और लिखा कि 'हमें खुशी है कि सेक्शन 107, 110 और 208 में फैंस के हेड अप नेचर के कारण बिल्ली गिरने के बाद सुरक्षित रूप से बचा ली गई। हम बिल्ली को उसके शेष आठ जन्मों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'

ये भी पढ़ें- बीच मैदान पर फील्डिंग करने पहुंचा डॉगी, मुंह में गेंद को दबाकर फील्डरों को जमकर दौड़ाया

बचपन में सुनी प्यासे कौवे की कहानी हुई सच... सामने आया हैरान करने वाला Video

पालतू कुत्ते को भगा दिया-पूरे घर में भरा पानी, अजीब हरकत होने पर कपल ने CCTV चेक किया तो उड़ गए होश
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला