'कच्चा बादाम' का क्रेज अभी खत्म भी नहीं हुआ कि सोशल मीडिया पर एक और गाना धूम मचा रहा है, जो एक अमरूद बेचने वाले ने गाया है।
ट्रेंडिंग डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी चीज वायरल होने में वक्त नहीं लगता है। अगर किसी में टैलेंट हो तो वो रातों-रात स्टार बन सकता है। उसी तरह से सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर का 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) गाना ट्रेंड कर रहा है और उनके इस गाने ने उन्हें स्टार बना दिया। अब इसी तरह से एक अमरूद बेचने वाले का गाना भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अमरूद विक्रेता अपने ठेले पर अमरूद को बेचते हुए सुरीली आवाज में गाना (Guava Seller sonf) गा रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो (viral video) ...
एक अनोखे जिंगल का उपयोग करते हुए अमरूद बेचने वाले एक व्यक्ति का 7 सेकंड का वीडियो पहले YouTube पर शेयर किया गया था और अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर ये वायरल हो गया है। इसने कई लोगों को 'कच्चा बादाम' गाने वाले भुबन बड्याकर की याद दिला दी। वायरल हो रहे इस वीडियो में ये अमरूद विक्रेता गाना गाता है, जिसके शब्द कुछ इस तरह है- "ये हरी हरी, कच्ची कच्ची, पीली पीली, पकी पकी, मीठी मीठी, गद्दर-गद्दर, ताजा ताजा, नमक लगा के खाजा खाजा।"
लोगों को उनकी ये अनोखी स्टाइल बेहद पसंद आ रही है और यूट्यूब पर अबतक इसे 2.8 लाख से ज्यादा बाद देखा जा चुका है। हालांकि, अभी तक इस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है, जो इतना सुरीला गाना गाते हुए अपने अमरूद बेच रहा है।
बता दें कि इससे पहले काचा बादाम फेम भुबन का गाना भी इसी तरह किसी यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो तेजी से वायरल हुआ और एक म्यूजिक कंपनी की ओर से भुबन को 3 लाख रुपए का चेक दिया गया है। अब वह मूंगफली विक्रेता नहीं बल्कि कोलकाता के मशहूर शख्स बन चुके हैं। इसी तरह 'बसपन का प्यार' फेम सहदेव डिल्डो को भी रातों-रात वायरल हुए गाने के बाद बादशाह ने अपने म्युजिक वीडियो में लिया था।
यह भी पढ़ें- Pashu Kisan Credit Card: पशुपालन या डेयरी फॉर्मिंग कर रहे प्लान, सरकार करेगी आपकी मदद, जानें पूरी स्कीम