Gun Point पर लूटी Bike, ऐसे पड़ गया उल्टा दांव, देखें Video

Published : Sep 13, 2024, 01:40 PM ISTUpdated : Sep 13, 2024, 01:56 PM IST
viral video bike loot

सार

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में, बाइक लूटने वाला लुटेरा खुद लोगों के बीच फंस जाता है और उसे उनकी भारी पिटाई का सामना करना पड़ता है।

वायरल न्यूज । सोशल मीडिया पर फनी वीडियो खूब वायरल होते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसी क्लिप भी देखने मिल जाती हैं, जिसे देखकर सबक भी मिलता है। दरअसल ये इंटरनेशनल ट्रू है कि बुरे काम का बुरा नतीजा होता है। वहीं ये भी सच है कि लाइफ में कब पांसा पलट जाए कोई कह नहीं सकता। ये सारी बातें हम आपको वायरल वीडियो के आधार पर कह रहे हैं। यहां एक बाइक को लूटने वाला पहुंचा लुटेरा ही लोगों के बीच फंस गया। इसके बाद तो जो गत इसकी बनी उसे देखकर किसी को भी रूह कांप सकती है।

लुटेरे का उलटा पड़ा दांव

@yeah_baby___इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें बाइक सवार दो लुटेरे एक दूसरे बाइक वाले को रोकते हैं, वे उसे गन पॉइट पर रखते हैं। इस दौरान जरा सहमा बाइक सवार चुपचाप अपनी बाइक लुटेरों को सौंप देता है। इसके बाद एक लुटेरा इस गाड़ी को लेकर स्टार्ट करने की कोशिश करता है। वहीं दूसरा लुटेरा अपनी बाइक लेकर आगे बढ डाता है। लेकिन दूसरे लुटेरे से लूटी गई बाइक स्टार्ट ही नहीं होती है। इस बीच पीड़ित की मदद के लिए कई लोग जुट जाते हैं। वे इस लुटेरे पर पिल पड़ते हैं। वे उसे लात, घूंसे, जूते जमकर पिटाई कते हैं ।
 

इस वजह से लड़कों के पास होते हैं ढेर सारे दोस्त
@yeah_baby___अकाउंट पर शेयर किया गया वीडियो को 52 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। क्लिप पाकिस्तान की बताई जा रही है। जिस पर यूजर ने कैप्शन दिया - Girls: Why do boys have so many friends? The reason:..वहीं कई नेटीजन्स ने इसपर पॉजिटिव कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- ये होती है लड़कों की दोस्ती । वहीं दूसरे ने लिखा पाकिस्तान में बेरोजगारों को लूट के अलावा कोई काम नहीं, लेकिन जरा देखसुन के लूटो भाई।
 

 

ये भी पढ़ें- 

गजब! 172 बार सांप ने डंसा, फिर भी 100 साल तक जिंदा रहा यह शख्स

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video