
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक लड़के को अपने हाथ की उंगली से गैस चूल्हा जलाते दिखाया गया है। वह न तो माचिस की तीली जलाता है और न लाइटर इस्तेमाल करता है। वह अपनी उंगली गैस स्टोव के बर्नर के पास ले जाता है और गैस जलने लगती है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 729k व्यूज, 10.6k लाइक्स और बहुत से कमेंट्स मिले हैं। लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा कैसे हुआ। बता दें कि यह न तो कोई जादू है और न चमत्कार। यह स्थैतिक बिजली के चलते हुआ है।
स्थैतिक बिजली ऐसी बिजली है जो किसी चीज को दूसरे से रगड़ने से पैदा होती है। आपने अंधेरे में कंबल झाड़ने पर उसमें बिजली चमकते देखा होगा। कंबल की एक सतह दूसरे सतह को रगड़ती है तो उसके इलेक्ट्रॉन्स मूव करते हैं इससे चार्ज पैदा होता है।
कैसे लड़के ने जलाई गैस?
इस वीडियो में गैस बिजली के इसी छोटे से चार्ज से जलती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का गैस चूल्हा के पास प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठा है। उसने अपने पैर कुर्सी पर रखे हुए हैं। प्लास्टिक बिजली का कुचालक होता है। पैर कुर्सी पर रखने के पीछे भी वजह है। इससे बिजली का चार्ज फर्श पर नहीं जाएगा। इसी दौरान एक दूसरा लड़का पास आता है। वह एक कंबल कुर्सी पर बैठे लड़के के सिर पर रखता है और उसके बालों से रगड़ते हुए तेजी से खिंचता है। गैस चूल्हे की गैस को दोनों लड़के पहले से ही चालू करके रखते हैं। कंबल खिंचे जाने से स्थैतिक बिजली पैदा होती है और वह गैस चूल्हे से निकल रही गैस के संपर्क में आती है। इससे गैस जल उठती है।
यह भी पढ़ें- सावधान! आपके कार की बैक सीट पर बैठते हैं किड्स तो एक बार ये फुटेज भी देख लें, video viral
इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोग वीडियो देखने वालों को आगाह कर रहे हैं कि इस तरह के करतब अपने घर में नहीं करें। दरअसल, यह काफी खतरनाक है। करतब करने के लिए दोनों लड़कों ने गैस चूल्हे को पहले से चालू रखा था। ऐसा करने पर गैस घर में भर सकता है और इससे आग लग सकती है।
यह भी पढ़ें- ये मुर्गी है या 'पीटी ऊषा', एक बार में पार कर गई पूरी नदी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News