सोशल मीडिया पर कार के शीशे में फंसे एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे एक राहगीर ने बड़ी तत्तपरता से बचाया है। वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया है।

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते हैं। इनमें कई सारे रोचक वीडियो भी सामने आते रहते हैं। कई मजेदार और हंसाने वाले वीडियो के साथ ही ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं जो दिल को छू जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने कार के शीशे में फंसे बच्चे की जान बचाई है। वीडियो देखने वालों का कहना है कि ये वाकई लाइफ सेविंग वीडियो है। यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करने के साथ ही बच्चे को बचाने वाले व्यक्ति की सराहना की है। 

कार के शीशे में फंसा था बच्चे का सिर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक कार की खिड़की में बच्चे की गर्दन फंस गई थी। इस दौरान एक राहगीर ने बच्चे को बचाने मेें मदद की थी। वीडियो में ऐसा लग रहा है कार बस चलने वाली ही थी इसलिए ड्राइवर ने सारे शीशे ऊपर करने के लिए बटन दबा दिया था। जबकि उसी समय बच्चा खिड़की से सिर बाहर निकालकर देखने लगता है। इससे बच्चे की गर्दन कार के पीछे वाली सीट पर शीशे में ही अटक जाती है।

पढ़ें. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने लिया ऐसा कैच आंखें भी नहीं कर पा रहीं यकीन, Video Viral

कार के शीशे को तोड़कर बचाई बच्चे की जान
कार के शीशे में गर्दन अटकने पर चालक शीशा नीचे भी नहीं कर पा रहा था। तभी एक राहगीर भागकर आया और बच्चे को खिड़की से बाहर निकालने का प्रयास किया। बच्चे को खिड़की से निकालने में असमर्थ होने पर उसने खिड़की का कांच तोड़ दिया और बच्चे को बाहर निकाला। इससे समय रहते बच्चे की जान बच सकी। यह वीडियो बाकी पैरेंट्स के लिए भी एक सबक है। 

देखें वीडियो

Scroll to load tweet…