न्यूजीलैंड की टीम अपनी तेज गेंदबाजी और फील्डिंग को लेकर जानी जाती है। न्यूजीलैंड के ही एक प्लेयर का बेहतरीन कैच इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

खेल डेस्क। न्यूजीलैंड क्रिकेट की बेहतरीन टीमों में से एक मानी जाती है। बैटिंग-बॉलिंग से लेकर टीम की फील्डिंग भी टॉप क्लास है। टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों की गिनती विश्व के बेहतरीन फील्डर्स में की जाती है। न्यूजीलैंड के ही एक प्लेयर का शानदार कैच इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देख कमेंटेटर्स और दर्शक भी हैरान हो गए। न्यूजीलैंड के प्लेयर ट्रॉय जॉनसन की फील्डिंग अपने आप में बेजोड़ है जिसे देखकर आप भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रुक सकेंगे। 

क्रिकेट जगत का कभी न भूलने वाला कैच
न्यूजीलैंड में आयोजित टी-20 सुपर स्मैश में वेलिंगटन और सेंट्रल स्टैग्स के बीच खेले गए मुकाबले में वेलिंगटन के प्लेयर ने ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा कि दर्शक देखते रह गए। इस कैच को क्रिकेट के बेहतरीन कैच की रेटिंग्स में शुमार किया गय है। वेलिंगटन की ओर से खेल रहे ट्रॉय जॉनसन ने इस कैच को पकड़ा और बाउंड्री क्रॉस करने से पहले ऊपर की ओर हवा में उछाल दिया जिसे निक केली ने पकड़ लिया। इस रिेले कैच की हर तरफ तारीफ हो रही है और यह वायरल भी हो रहा है। 

विल यंग का कैच पकड़कर छा गए ट्रॉय
सेंट्रल स्टैग्स की टीम वेलिंगटन के 148 रनों का पीछा कर रही थी। इस दौरान विंल यंग ने मिडऑन की तरफ उठाकर शॉट खेला जिसे पीछे की ओर भागते हुए ट्रॉय जॉनसन ने पकड़ लिया। इस हैरतअंगेज कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो गया और ट्रॉय जॉनसन सोशल मीडिया पर छा गए। वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है और यूजर्स उस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

देखें वीडियो

Scroll to load tweet…