दारू पीकर उड़ना ही भूल गया कौआ?, देखें मजेदार वायरल वीडियो

एक वायरल वीडियो में एक कौवे को शराब पीते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद वह दीवार से टकरा जाता है। इस वीडियो ने नेटिज़न्स को हैरान कर दिया है, कुछ लोग इसे मनोरंजक बता रहे हैं तो कुछ इसे एडिटेड बता रहे हैं।

नई दिल्ली: बचपन में सभी ने चालाक कौवे की कहानी सुनी होगी। गर्मी में प्यासा कौआ पानी की तलाश में इधर-उधर भटकता है। फिर उसे एक घड़ा दिखाई देता है। लेकिन पास जाकर देखा तो घड़े में पानी बहुत नीचे था। तब चालाक कौवे ने पास पड़े कंकड़ों को अपनी चोंच से उठाकर घड़े में डालना शुरू कर दिया। कंकड़ डालने से घड़े का पानी ऊपर आ गया। चालाक कौवा पानी पीकर उड़ गया। इस कहानी को तो सभी ने सुना ही होगा। आज के बच्चे तो इसे स्कूल में पढ़ते हैं।

आज हम जिस कौवे की कहानी बता रहे हैं वह बिल्कुल अलग है। इस कौवे का वीडियो देखकर नेटिज़न्स मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं। यह शराब प्रेमी कौआ है, जो अंदर ही अंदर शराब पीता है। शराब पीने के बाद कुछ लोग अपना रास्ता भूल जाते हैं। ऐसे में यह कौआ क्या चीज है? शराब पीने के बाद यह उड़ना ही भूल गया होगा। बेचारा, यह कब उड़कर गया, यह पूछ रहे हैं नेटिज़न्स। 

Latest Videos

 

वायरल वीडियो में क्या है? 
वायरल हो रहे एडिटेड वीडियो में एक कौआ टेबल पर आकर बैठता है। उसे एक आदमी गिलास में शराब डालकर देता है। कौआ भी शराब पीता है। इसके बाद कौआ उड़कर दीवार से टकरा जाता है। इस वीडियो को aaky_don नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह एडिटेड वीडियो है। कौवे के शराब पीने का वीडियो काफी पुराना है। लेकिन इस वीडियो के जरिए यह समझा जा सकता है कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
महाकुंभ 2025 में VIP कल्चर पर VHP ने उठाया सवाल, कहा- श्रद्धालुओं के लिए क्यों खड़ी कर रहे मुश्किलें
महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी
खो खो विश्व कप 2025 कोच अश्वनी शर्मा बर्मिंघम 2027 संस्करण पर एक्सक्लूसिव
राजस्थान से आए दुकानदारों को खूब पसंद आ रहा महाकुंभ, जमकर हो रही बिक्री