साली की शरारत का जीजा ने दिया सॉलिड रिप्लाई, ताली पीटने लगे बाराती, Watch Video

Published : Sep 02, 2024, 05:09 PM ISTUpdated : Sep 02, 2024, 06:03 PM IST
JIJA SALI

सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक साली अपने जीजा को रसगुल्ला खिलाते समय शरारत करती दिख रही है, लेकिन जीजा ने भी इसका करारा जवाब दिया।

वायरल न्यूज, jija sali rasgulla prank wedding viral video । जीजा-साली का रिश्ता बहुत प्रगाढ़ और आत्मीय रिश्ता होता है । दोनों के बीच खूब नोकझोंक भी होती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में बात हंसकर टाल दी जाती है। इस रिश्ते में सबसे अहम पल शादी के वक्त का होता है। इस मौके पर सालियां अपने जीजा को खूब तंग करती है। तरह- तरह से उन्हें रिझाती हैं तो मौका मिलते ही क्लास भी लगा देती हैं। हमारे यहां शादियों में लोकल लेवल पर कई ऐसी रस्में होती है जिसमें जीजा और साली एक दूसरे को तंग करते हैं। एक ऐसा ही शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साली साहिबा अपने हाथों से जीजा को रसगुल्ला खिला रहीं हैं, अब इसमें रस्मों वाला ट्विस्ट भी दिखता है। दरअसल जैसे ही जीजा रसगुल्ला खाने के लिए मुंह आगे बढाता तो साली अपनी चम्मच को पीछे खींच लेती। लेकिन यहां तो दांव पूरी तरह से उल्टा ही पड़ गया ।

दूल्हे की स्पीड देख साली रह गई दंग

@HasnaZaruriHai के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लू कलर पहने एक लड़की दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने के लिए चम्मच आगे करती है। इस दौरान कुछ देर तक दूल्हा एकदम शांत होकर, नीचे सिर झुकाकर बैठा रहता है। ऐसा लगता है वो साली के प्रेंक को समझ नहीं पा रहा है, लेकिन इसके अगले ही पल वो लाइट की स्पीड से चम्मच के रसगुल्ले को मुंह में भर लेता है। इसके बाद तो साली साहिबा एकदम सन्न पड़ जाती हैं। वो बगले झांकने लगती है। वहीं आसपास खड़े लोग ताली बजाकर दूल्हे को शाबासी देते हैं।

 


ऑल आउट का असली ऐड

वायरल वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- ये है असली स्पीडस्टार । वहीं दूसरे यूजर ने कॉमेन्ट किया- ये है ऑल आउट का असली ऐड । तीसरे शख्स ने कहा-न दूल्हेराजा के पास बैठे ताऊजी ठहाके लगाकर हंस रहे हैं ।

ये भी पढ़ें-

Viral Video : King Cobra के साथ की गप्पे, यूजर बोले- 'देसी' की ताकत

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी