शेर को उंगली करना पड़ा भारी, लोगों को लगा यह सिर्फ एक मजाक है लेकिन...

Published : May 23, 2022, 04:15 PM ISTUpdated : May 23, 2022, 04:30 PM IST
शेर को उंगली करना पड़ा भारी, लोगों को लगा यह सिर्फ एक मजाक है लेकिन...

सार

वायरल हो रहे इस वीडियो में जूकीपर शेर के साथ मस्ती कर रहा था।  चिड़ियाघर की देखभाल (zookeeper) को शेर के साथ खिलवाड़ करना भारी पड़ गया। वायरल वीडियो पर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। 

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चिड़ियाघर की देखभाल (zookeeper) को शेर के साथ खिलवाड़ करना भारी पड़ गया। दरअसल, जमैका में एक ज़ूकीपर ने हाल ही में पिंजरे में बंद एक शेर के साथ खिलवाड कर रहा था जिसके बाद शेर ने उसकी ऊंगली को खा लिया। वहां मौजूद लोगों ने इस भयानक घटना का वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया में तेजी शे वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।


क्या है वायरल वीडियो में
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में जूकीपर शेर के साथ मस्ती कर रहा था। जिसके बाद शेर ने उसकी ऊंगली दबा ली। जूकीपर शेर की दहाड़ को नजरअंदाज कर रहा था। जैसे ही शेर ने जूकीपर की ऊंगली अपने दांतों में दवाई वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। वो शेर के मुंह से अपनी ऊंगली निकालने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। शेर ने हाथ से उसकी ऊंगली खींचकर बाहर कर दिया। इस वीडियो को देखकर आप सहम जाएंगे। इस घटना को देख वहां खड़े लोगों की रूह भी कांप गई।

 

 

लोगों ने समझा मजाक है
घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, जिस समय यह घटना हुई वहां मौजूद लोगों को लगा कि जूकीपर सेर के साथ खेल रहा हौ और वो इस तरह का मजाक कर रहा है। वहां मौजूद लोगों को बहुत समय तक समझ में ही नहीं आई कि ये घटना सच्ची है या फिर वो मजाक हो रहा है। क्योंकि जूकीपर इस तरह के प्रदर्शन करते रहता था। लेकिन जब वह जमीन पर गिरा तो उसकी ऊंगली गायब थी। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। शेर ने उस जूकीपर की ऊंगली का अगला हिस्सा पूरी तरह से खा लिया था।  

मामले की हो रही है जांच
घटना के बाद इस इस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि घायल जूकीपर को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जू में  जेब्रा, बंदर, मगरमच्छ समेत कई जानवर हैं। वहीं, दूसरी तरफ इस वायरल वीडियो पर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन