शर्मसार करने वाला वीडियो, लाखों की लग्जरी कार से उतरे और चुरा लिए सरकारी गमले

Published : Feb 28, 2023, 06:19 PM ISTUpdated : Feb 28, 2023, 06:21 PM IST
gamla chor

सार

वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने सरकारी गमले चोरी करने वाले लोगों को आड़े हाथ लिया। एक यूजर ने लिखा, 'गुरुग्राम में उत्कृष्ट दर्जे का तुच्छ गमला चोर।

वायरल डेस्क. लोग पैसों से तो बड़े हो जाते है पर कई बार उनकी छोटी और शर्मसार करने वाली हरकतें सामने आ ही जाती हैं। सोशल मीडिया पर ग्रुरुग्राम का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां लाखों रुपए की लग्जरी कार में आए एक 'हाइप्रोफाइल चोर' ने शहर की साज सज्जा में लगाए फूल वाले गमले ही चुरा लिए।

वायरल हुआ शर्मसार करने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वडियो में नजर आता है कि कैसे एक लग्जरी कार में दो लोग आए और गुरुग्राम सहरोल बॉर्डर पर लगे फूलों के गमले उठा उठाकर कार की डिक्की में रखने लगे। बता दें कि ये गमले जी-20 सम्मिट में विदेश महमानों के स्वागत में लगाए गए थे।

वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने सरकारी गमले चोरी करने वाले लोगों को आड़े हाथ लिया। एक यूजर ने लिखा, 'गुरुग्राम में उत्कृष्ट दर्जे का तुच्छ गमला चोर। सड़क पर सोने वाली की नीयत इनसे लाख गुना ठीक है ! चीज़ अगर काम की हो ,तो अमीर का ईमान गरीब से पहले डोल जाता है ! दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये हैं असली चिंदी चोर, लाखों की गाड़ियां खरीद सकते हैं पर 50-100 रु के गमले नहीं'। बता दें कि ये पहली मौका नहीं है जब किसी ने सरकारी संपत्ति को इस तरह चुराया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। ऐसी घटनाएं सभ्य दिखने वाले लोगों की असभ्यता सबके सामने ले आती हैं। देखें वीडियो...

 

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स् के लिए यहां क्लिक करें..

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें