Video : शाहरुख खान का जबरा फैन..दोस्त चल नहीं सकता था तो पीठ पर लादकर 200 KM दूर 'पठान' दिखाने पहुंचा

Published : Jan 29, 2023, 06:24 PM IST
sharukh khan fans

सार

'पठान' 25 जनवरी को थियेटर में रिलीज हुई थी। चार साल बाद किंग खान को पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं। सिनेमा हॉल में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। बिहार के एक शाहरुख खान फैंस ने तो गजब ही कर दिया।

ट्रेंडिंग डेस्क : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का बॉक्स ऑफिस पर धमाल मच गया है। 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मूवी देखने के लिए बेताब किंग खान के फैंस थियेटर पहुंच रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग तक तल रही है। सिर्फ चार दिन में ही मूवी ने कई रिकॉर्ड बनाते हुए 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। पठान को देखने के लिए शाहरुख के फैंस किस कदर बेताब हैं, इसका नजारा देखने को मिला बंगाल (Bengal) के एक थियेटर में, जहां दिव्यांग दोस्त को पीठ पर लादकर एक युवक बिहार (Bihar) से मूवी देखने पहुंच गया।

शाहरुख खान का जबरा फैन

बता दें कि लंबे समय के बाद शाहरुख खान की बिग स्क्रीन पर वापसी हुई है। उनके फैंस को लंबे समय से उनकी फिल्म का इंतजार था। सिनेमा हॉल में लग रही भीड़ इसका सबूत भी है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक दिव्यांग युवक को कंधे पर बैठाकर उसका दोस्त 'पठान' पहुंच गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

दोस्त चल नहीं सकता था तो कंधे पर बैठा पठान दिखाने पहुंचा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 35 सेकेंड का है। इसे हलीम हक नाम के यूजर ने ट्वीट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपने दिव्यांग दोस्त को पीठ पर लादकर थियेटर तक पहुंचा है। वह फिल्म देखने बिहार से पश्चिम बंगाल तक पहुंचा है। दोनों दोस्त बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं। दिव्यांग दोस्त को पठान फिल्म देखनी थी, जिसके बाद उसके दोस्त ने उसे पीठ पर उठाया और पश्चिम बंगाल के मालदा के समसी पवन सिनेमा हॉल पहुंचा।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। अब तक इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स तरह-तरह के इमोशनल कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक ने तो शाहरुख खान के गाने को ही लिखकर कमेंट किया है। उसने लिखा है, 'ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं..' वहीं एक यूजर्स ने इसे दिल छू लेने वाला वीडियो बताया है।

इसे भी पढ़ें

BOX OFFICE पर पठान का धमाका, SRK ने इस मामले में FLOP अक्षय-आमिर को चटाई धूल, इनको भी दी मात

 

'पठान' बना ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज खिलाड़ी, शेयर किया धांसू वीडियो- देखें

 

 

PREV

Recommended Stories

Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!
Watch Video: ससुराल के लिए निकली दुल्हन का एक अंदाज देख दूल्हा बोला- भगवान बचाए