- Home
- Entertainment
- Bollywood
- BOX OFFICE पर पठान का धमाका, SRK ने इस मामले में FLOP अक्षय-आमिर को चटाई धूल, इनको भी दी मात
BOX OFFICE पर पठान का धमाका, SRK ने इस मामले में FLOP अक्षय-आमिर को चटाई धूल, इनको भी दी मात
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के 4 दिन के अंदर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।

शाहरुख खान की एक्शन फिल्म पठान ने शनिवार को शुरुआती अनुमानों के मुताबिक 52 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर केवल चार दिनों में कुल 212 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, कोईमोई की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। पठान ने 4 दिन कमाई के मामले में बॉलीवुड के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
पठान ने भारत में अपने शुरुआती दिन में 57 करोड़ की कमाई की। पठान के हिंदी वर्जन ने शनिवार को लगभग 40 प्रतिशत की छलांग लगाई और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ की कमाई की।
शाहरुख खान की फिल्म जिस तेजी से कमाई कर रही है, उसे देखकर कहा जा रहा है कि यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में जल्दी ही शामिल हो जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि पठान इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बन सकती है।
बता दें कि पठान ने कई दिग्गजों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि पठान ने 4 दिन की कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने चार दिन में 203 करोड़ का बिजनेज किया था।
वहीं, पठान ने अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान, रणवीर सिंह तक की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि आमिर खान की 3 इडियट्स ने 4 दिन में 202.95 करोड़ कमाए थे। इसी तरह एक था टाइगर ने 198.78 करोड़, सूर्यवंशी ने 196 करोड़, हाउसफुल 4 ने 194.60 करोड़, 2.0 ने 189.55 करोड़, बाजीराव मस्तानी ने 184. 2 का बिजनेस किया था।
शाहरुख खान के साथ पठान में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया भी हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस एक्शन फिल्म में सलमान खान का कैमियो हैं। बता दें कि पठान ने अपनी रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़े।
पठान की कमाई की देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म संडे को करीब 250 करोड़ का बिजनेस कर लेगी। बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले पठान ने अपनी एडवांस बुकिंग के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बढ़ती मांगों के कारण कई थिएटर मालिकों ने फिल्म की सुबह की स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है।
250 करोड़ के बजट में बनी पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्टर किया। यह उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आई है। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है।
ये भी पढ़ें..
शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी इन 10 हीरोइनों में से 8 जी रही गुमनाम जिंदगी, 2 अब दुनिया में नहीं
पठान की आंधी से बिगड़ा साउथ ने 2 कमाऊ पूत का BOX OFFICE गणित, फिल्मों की कमाई पर लगा जबरदस्त ब्रेक
10 बार SRK ने हिलाया BOX OFFICE, उनकी सिर्फ 3 फिल्मों की कमाई में बन जाए DDLJ-बाजीगर जैसी 8 मूवीज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।