
ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। कई बार वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंस्ट्राग्राम में वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। भीषण गर्मी बढ़ती जा रही है। इस गर्मी में इंसान के साथ-साथ जानवर भी पानी की तलाश में जुटे रहते हैं। इस वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी, बंदर (monkey) को पानी पिलाता नजर आ रहा है। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।
इस वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी एक बंदर को पानी पिलाता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो महाराष्ट्र का है। यह वीडियो इंस्ट्राग्राम पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक प्यासा बंदर बॉटल से पानी पी रहा है। जब बंदर पानी पी रहा है तब बॉटल को पकड़े हुए थे। StreetDogsofBombay के नाम से इस वीडियो को शेयर किया गया।
क्या लिखा है वीडियो में
वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है- एक मासूम जानवर के लिए इस तरह की दया की भावना रखने के लिए महाराष्ट्र के इस पुलिस कर्मी को सलाम। बता दें कि कई इलाकों में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गर्मी के दिनों में कई इलाकों में पानी का भी संकट हो जाता है। इसके साथ-साथ ही लोग पक्षियों को पानी पिलाने के लिए अपने घरों में पानी रखते हैं।
इसे भी पढ़ें- नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ
लोगों ने किए इमोशनल कमेंट
इंस्ट्राग्राम में वीडियो जारी होने के बाद अब यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कमेंट इमोशनल करने वाले हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा- यह वीडियो दिल को छू लेने वाला है। वहीं, एक दूसरे यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा- भगवान उस इंसान को आशीर्वाद प्रदान करें।