Afghanistan की संसद में घुसा तालिबान, जहां दो हफ्ते पहले नेता बैठे थे वहां वीडियो में बैठे दिखे लड़ाके

Published : Aug 16, 2021, 07:12 PM ISTUpdated : Aug 16, 2021, 07:13 PM IST
Afghanistan की संसद में घुसा तालिबान, जहां दो हफ्ते पहले नेता बैठे थे वहां वीडियो में बैठे दिखे लड़ाके

सार

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ तालिबानी लड़ाके उन कुर्सियों पर बैठे हैं जहां दो हफ्ते पहले तक अफगान नेता बैठे थे।   

काबुल. तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि तालिबानी लड़ाकों ने अफगान संसद पर कब्जा कर लिया है। वे संसद के अंदर बैठे हुए दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वे संसद भवन के अंदर हथियार लहरा रहे हैं। 

जहां दो हफ्ते पहले बैठे थे नेता, वहां अब तालिबानी लड़ाके
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ तालिबानी लड़ाके उन कुर्सियों पर बैठे हैं जहां दो हफ्ते पहले तक अफगान नेता बैठे थे। 

रविवार को तालिबान सैनिकों ने अफगानिस्तान के काबुल में राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा कर लिया। बता दें कि काबुल पर कब्जे के बाद राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए।  
भारी हथियारों से लैस तालिबान लड़ाके पूरी राजधानी में फैले हैं। तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि आतंकवादी आने वाले दिनों में खुली इस्लामी सरकार बनाने के उद्देश्य से बातचीत करेंगे।

इससे पहले तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि ये लोग महल से अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात की बहाली की घोषणा करेंगे। 

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल