ऑनलाइन फ्रिज ऑर्डर करते ही लखपति हो गया कस्टमर, 96 लाख रुपयों का मिला बंडल

Published : Aug 16, 2021, 09:09 AM IST
ऑनलाइन फ्रिज ऑर्डर करते ही लखपति हो गया कस्टमर, 96 लाख रुपयों का मिला बंडल

सार

हालांकि बाद में उस व्यक्ति ने पुलिस को पैसे दिए, जिसके बाद रेफ्रिजरेटर के ऑनलाइन विक्रेता की पहचान करने के लिए जांच का आदेश दिया गया।

ट्रेंडिंग डेस्क. दक्षिण कोरिया का एक व्यक्ति उस समय शॉक्ड हो गया जब उसे ऑनलाइन खरीदे गए एक फ्रिज से करीब 96 लाख रुपए कैश मिले। रिपोर्ट के अनुसार, वह व्यक्ति दक्षिण कोरिया के जेजू द्वीप का रहने वाला है और उसे इन पैसों के बारे में कोई जानकरी नहीं थी। पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति ने 6 अगस्त को कैश मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि एक उसे फ्रिज की सफाई करते समय 96 लाख रुपए मिले है। 

उसने बताया कि ये ऑनलाइन फ्रिज की हाल ही में डिलेवरी हुई है जिसकी वो सफाई कर रहा था। एमबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पैसे को एक प्लास्टिक शीट में पैक किया गया था और फ्रिज के नीचे टेप किया गया था। फ्रिज में नोटों  बंडल थे।

इसे भी पढे़ं- जहरीले सांप को मुंह से काटकर टुकड़े-टुकड़े कर डाले..जानें क्यों एक इंसान ने सांप से लिया खतरनाक बदला

हालांकि बाद में उस व्यक्ति ने पुलिस को पैसे दिए, जिसके बाद रेफ्रिजरेटर के ऑनलाइन विक्रेता की पहचान करने के लिए जांच का आदेश दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह बड़ी रकम थी औऱ यह एक रेयर मामला है जो बहुत कम आते हैं। हालांकि फ्रिज के मालिक ने पुलिस को पैसे वापस कर दिए हैं, फिर भी उसके पास ये पैसे वापस आने की संभावना है क्योंकि दक्षिण कोरियाई लॉस्ट एंड फाउंड एक्ट के तहत अगर मालिक का पता नहीं लगाया जा सकता है तो किसी भी चीज को पाने वाले को उसे रखने का अधिकार होता है।

इसे भी पढे़ं- अनोखा Love triangle: जब शादी के 8 साल बाद पत्नी को हुआ दूसरे मर्द से प्यार, जानें फिर पति ने क्या किया

इस मामले में, रेफ्रिजरेटर के मालिक को कुल राशि का 22 फीसदी टैक्स के रूप में देना पडे़गा। उसके बाद बची हुई रकम उसे लौटा दी जाएगी और पैसे का मालिक की पहचान हो जाने पर उसे मुआवजे में कटौती का आश्वासन दिया जाता है। हालांकि, अगर पैसे का कोई आपराधिक संबंध है, तो इसे किसी भी पक्ष को नहीं दिया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि द कोरिया टाइम्स में 2016 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि देश के लोगों में बैंक की कम ब्याज मिलने के कारण लोगों में में फ्रिज में कैश जमा करने का चलन था।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH