
वायरल न्यूज, viral video teenager proposing mannequin teenage dreams । बच्चे जब जवान होने लगते हैं, तो उनके सपने भी रंगीन होने लगते हैं। वे हर वो काम करना चाहते हैं, जो बड़े करते हैं। वे भी जल्दी से जल्दी एक गर्लफ्रेंड की उम्मीद करने लगते हैं। उन्हें भी अपनी लाइफ में एक पार्टनर की जरुरत महसूस होने लगती है। इसके लिए वो किस हद तक जा सकते हैं, इस खबर के साथ शेयर किए जा रहे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। आम तौर पर ये स्थितियां हर किशोर के जीवन में आती हैं, पहले ये काम मैग्जीन या पोस्टर में लड़कियों की तस्वीरों के साथ होता था लेकिन अब तो हर जगह लड़कियों के पुतले मिल जाते हैं, जिसके साथ किशोर अपनी खुमारी उतारने के लिए तैयार रहते हैं।
NAUGHTYWORLD इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक क्लॉथ शॉप का सीसीटवी फुटेज है। इसमें देखा जा सकता है कि एक 12-14 साल का किशोर लड़की के पुतले ( Mannequin ) को प्रपोज करता दिख रहा है। वो अपनी जेब से एंगेजमेंट रिंग निकालता है, फिर अपने घुटनों पर बैठकर उसे अंगूठी पहनाता है। इस बीच वो घर के अंदर झांककर भी देखता रहता है कि कोई उसे देख तो नहीं रहा है। इसके बाद ये छोटे सरदार जी उसे हग करते हैं, किस करते हैं। वो अपने दिल की पूरी भड़ास इस पुतले पर निकालते हैं।
किशोर की ये इच्छा और अंदाज किसी को भी उसका मुरीद बना सकता है। ये वीडियो ये सीख भी देता है कि किशोर इस उम्र में क्या चाह रखते हैं। उन्हें इससे कैसे बचाया जा सकता है। इसके साथ उनके शरीर में होने वाले चेंजेस के चैंलेज को भी समझने और उस तरह से रिएक्ट करने में मदद मिलती है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News